MP News: अक्षय कांति बम पर 5100 का इनाम घोषित, जगह-जगह लगाए गए फरार के पोस्टर
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अक्षर कांति बम (Akshay Kanti Bam) पर 5100 का इनाम घोषित इंदौर शहर में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर बैनर

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में जगह-जगह अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) के फरार होने के पोस्टर लगाए गए हैं बता दे कि अक्षय कांति बम इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और उन्होंने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे.
अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) पर धारा 307 का मामला भी दर्ज है जिस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अक्षय कांति बम अब तक पुलिस के हाथ नहीं आए जिसके चलते कांग्रेस ने पूरे शहर में अक्षय कांति बम को फरार बताकर उनके सर पर इनाम रखा है.
कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम को लेकर इंदौर की गलियों में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि कांग्रेस के धोखेबाज और आईपीसी की धारा 307 के तहत फरार चल रहे आरोपी अक्षय कांति बम को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी लग गई है, जो भी व्यक्ति अक्षय कांति बम की सूचना देता है उसे 5100 का नगद इनाम दिया जाएगा.
ALSO READ: MP News: किसानों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर बढ़ गई गेहूं खरीदी की तारीख
अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) पर 17 साल पुराने मामले में सुनवाई हुई है जिस पर उनके खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज हुआ है और कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जिस दिन अक्षय कांति बम ने कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया उसके बाद मामले में धारा 307 भी जोड़ दी गई थी.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां हर घर के बाहर लिखी है रामायण की चौपाई और ज्ञान के दोहे
One Comment