Madhya Pradesh
2 साल की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बच्ची की दर्दनाक मौत
Accident News : शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जिला शाजापुर ग्राम पटलावदा निवासी भोजराज पिता गजराज सिंह की बेटी कविता उर्फ कनक उम्र 2 वर्ष अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई है। क्षेत्रीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक MP-42-AB-4350 का चालक सागर पिता रामसिंह निवासी खेड़ा अपना ट्रैक्टर तेज गति व लापरवाही से चला रहा था और बालिका कविता को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रैक और ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ धारा 260/23, 279,304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।