Madhya Pradeshmauganj

Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को छोड़कर भागी कलयुगी मां

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को सड़क के किनारे छोड़कर वहां से भाग निकली, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया

Rewa Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक दिल को झगझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक कलयुग की मां ने अपनी ममता का गला घोटत हुए नवजात बच्ची को सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया. हैरानी की बात यह है कि यह नवजात शिशु मात्र कुछ ही घंटा पहले इस दुनिया में आया था, कलयुगी मा ने अपनी इस नवजात बच्चे को बारिश के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया.

ALSO READ: Mauganj News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय SKNPG मऊगंज में आई बड़ी मुसीबत, हजारों छात्र परेशान

नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे एक युवक ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत मऊगंज पुलिस हंड्रेड डायल को फोन किया और बताया कि मऊगंज के मुदरिया ओवर ब्रिज के समीप सड़क के किनारे एक नवजात बच्चा रो रहा है. जानकारी लगने के बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु की हालत देखकर खुद पुलिस की आंखों में भी आंसू आ गए. पुलिस ने तत्काल बच्ची को सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को रीवा रेफर कर दिया गया है.

ALSO READ: Rewa News: भोपाल रीवा सिंगरौली और ग्वालियर से खजुराहो का हुआ जुड़ाव, पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी

कुछ घंटे पहले ही बच्ची ने लिया था जन्म

मऊगंज सिविल अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक यह शिशु मात्र कुछ ही घंटा पहले ही जन्म लिया था, मऊगंज पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित रीवा के संजय गांधी अस्पताल में स्थित शिशु वार्ड में भर्ती करवा दिया है पुलिस की तत्परता के कारण शिशु अब खतरे से बाहर है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मऊगंज की तरफ से एक महिला और पुरुष बाइक में सवार होकर आए थे इस दौरान महिला बाइक से नीचे उतरी और थोड़ी दूर जाकर बच्ची को जमीन पर रखकर तुरंत बाइक में बैठकर वहां से भाग निकली, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि महिला ने इस स्थान पर बच्ची को जन्म दिया और जमीन में रखकर वहां से भाग निकली. दरअसल मऊगंज जिले में कई नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित है जहां चोरी छिपे गर्भपात सहित ऐसे अवैध कामों का खेल चल रहा है, फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मऊगंज पुलिस जांच कर रही है.

ALSO READ: Mauganj News: आपदा लेकर आई मऊगंज की आपदा प्रबंधन टीम, डूब गया पूर्व विधायक का घर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!