Mauganj News: मऊगंज जिले में लग्जरी कार से नशीली कफ सिरप की तस्करी, तीन गिरफ्तार
Mauganj News: कोरेक्स सिटी के नाम से मशहूर रीवा और मऊगंज जिला जहां नशीली कफ सिरप का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अब इस व्यापार में महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों के साथ युवा भी उतर रहे हैं

Mauganj News: कोरेक्स सिटी के नाम से मशहूर रीवा और मऊगंज जिला जहां नशीली कफ सिरप का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अब इस व्यापार में महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों के साथ युवा भी उतर रहे हैं, जिस पर मऊगंज जिले की हनुमना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 1410 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ मऊगंज जिले के ही निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह आरोपी नशे के इस काले कारोबार से लंबे अरसे से जुड़े हैं जिन्होंने इसी व्यापार से लग्जरी गाड़ी भी खरीदी ताकि पुलिस पीछे पड़ने पर वह वहां से रफू चक्कर हो सके.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज गडरा कांड मामले में अब तक 41 आरोपी गिरफ्तार, इतने लोग भेजे गए जेल
जानकारी के अनुसार हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के बनारस से हुंडई क्रेटा कार में अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करके लाया जा रहा है, जिस पर नाकाबंदी करते हुए हनुमना बाईपास के डीपी होटल के समीप वाहन को सड़क जाम करके रोका गया.
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें लाखों रुपए कीमत की अवैध नशीली कफ सिरप मिली, पुलिस के मुताबिक वाहन में कुल 12 कार्टून थे जिनमें 1410 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप मिली है इसके अलावा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 18 लाख 74 हजार 950 रुपए का मशरूका जप्त किया गया है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दीपक पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 20 साल निवासी खैरा कनकेशरा थाना लौर जिला मऊगंज, सचिन पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम खैरा बडखरा थाना लौर जिला मऊगंज और स्वप्निल सिह पटेल पिता सुरेन्द्र सिह उम्र 25 साल निवासी ढनगन थाना लौर थाना जिला मऊगंज को गिरफ्तार किया है, फिलहाल इस पूरे मामले पर मऊगंज जिले के नवजात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने पूरी जानकारी दी है.
ALSO READ: IT Park Rewa: रीवा आईटी पार्क के स्थान परिवर्तन की मांग, कलेक्टर प्रतिभा पाल को लिखा गया पत्र
One Comment