Mauganj News: मऊगंज जिले में गडरा कांड के बाद दोबारा से पुलिस पर हमला..? जानिए क्या है पूरे मामले का सच
Mauganj Police Attack News: मऊगंज जिले में गडरा कांड के बाद दोबारा से पुलिस पर हमले की खबर से मचा हंगामा, पड़ताल में निकला हैरान करने वाला सच

Mauganj News: मऊगंज जिले में गडरा कांड के बाद दोबारा से पुलिस पर हमला और वाहन में तोड़फोड़ की खबर लगने के बाद एक बार फिर से हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया, दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि एक हुंडई क्रेटा वाहन में 12 पेटी नशीली कफ सिरप की खेप बनारस से लाई जा रही है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित की हुई और नाकाबंदी की गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज गडरा कांड मामले में अब तक 41 आरोपी गिरफ्तार, इतने लोग भेजे गए जेल
इस दौरान मऊगंज जिले के हनुमना थाना प्रभारी ने भी जानकारी लगने के बाद बीच रास्ते से ही इस क्रेटा वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन आगे मौजूद नाकाबंदी पर जब पुलिस के द्वारा तस्करों को रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान भ्रम में आकर हनुमना थाना प्रभारी के स्कॉर्पियो वाहन पर भी पुलिस टीम के द्वारा ही डंडे से प्रहार किया गया जिसके कारण कांच टूट गया.
ALSO READ: IT Park Rewa: रीवा आईटी पार्क के स्थान परिवर्तन की मांग, कलेक्टर प्रतिभा पाल को लिखा गया पत्र
दरअसल इस पूरे मामले को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही है कि पुलिस टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है लेकिन जब इस पूरे मामले पर पड़ताल की गई तो मामला कुछ और निकाला और मालूम चला कि भ्रम में आकर पुलिस टीम के द्वारा ही हनुमना थाना प्रभारी के वाहन पर हमला किया गया है, फिलहाल पुलिस ने 12 पेटी नशीली कफ सिरप के साथ वाहन को जप्त करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर एसपी हटाए जाने के बाद यह बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
One Comment