Mauganj News: मऊगंज में औद्योगिक नगरी का सपना अब तक अधूरा, PM मोदी ने किया था भूमि पूजन
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में औद्योगिक नगरी का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया है जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विधायक के द्वारा किया जा चुका है

Mauganj News: मऊगंज जिले में औद्योगिक नगरी का सपना अब तक अधूरा रह गया है यह सिर्फ सड़क के किनारे लगे साइन बोर्ड तक ही सीमित है दरअसल मऊगंज के घुरेहटा में औद्योगिक नगरी के लिए चयनित की गई 450 हैकटेयर भूमि को विकसित करने के लिए 62 करोड रुपए का टेंडर हुआ था जिसका 11 माह पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भूमि पूजन किए थे इतना ही नहीं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के कर कमलो द्वारा भी भूमि पूजन किया गया था.
11 माह बीतने के बाद भी उसे भूमि पर सड़क तो दूर समतलीकरण का भी कार्य नहीं किया गया और ठेकेदार भूमि पूजन के बाद से लगातार लापता है. बताया जाता है कि उद्योग विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से ठेकेदार का गठजोड़ चल रहा है बिना कार्य के ही ठेकेदार को बिल भुगतान करने की तैयारी अधिकारियों ने बना रखी है.
ALSO READ: Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को छोड़कर भागी कलयुगी मां
रीवा से हनुमना तक सड़कों में लगा है औद्योगिक नगरी का बोर्ड
रीवा से हनुमना के बीच हाईवे में जगह-जगह मऊगंज उद्योग नगरी का साइन बोर्ड देखकर लोगों के मन मे औद्योगिक नगरी देखने की जिज्ञासा होती है पर जिस जगह औद्योगिक नगरी पार्क स्थापित होना है वहां की भूमि देखकर नहीं लगता की कभी यहां औद्योग स्थापित हो पाएंगे, क्योंकि जिस उद्योग नगरी पार्क का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 माह पहले ऑनलाइन भूमि पूजन किये थे और विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्रीय विधायक भी भूमि पूजन कर चुके हैं वहां के ठेकेदार द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया गया.
मऊगंज जिले में अब तक पूरा नहीं हो पाया औद्योगिक नगरी का सपना, बोर्ड लगाकर भूल गए अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था भूमि पूजन@PMOIndia @CMMadhyaPradesh @RewaCollector @DM_Mauganj @PradeepPatelBJP#mpnews #mauganjdistrict #mauganjjila #BreakingNews #rewanews pic.twitter.com/k91Gi2QezP
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) August 3, 2024
ALSO READ: Rewa News: रीवा में लोकार्पण से पहले ताश के पत्तों की तरह गिरी एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल
62 करोड़ की लागत से होना था विकसित
जिस औद्योगिक पार्क नगरी का 11 माह पूर्व भूमि पूजन किया गया था वहां पर 62 करोड़ रुपए के लगभग लागत से समतलीकरण सड़क बिजली नाली और पानी जैसी सुविधाओं से 450 हेक्टेयर भूमि को विकसित करना था पर अधिकारियों की लापरवाही से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की साथ-साथ क्षेत्रीय जनता की अरमानों पर ठेकेदार ने पानी फेर दिया.
2 Comments