Rewa Breaking: रीवा जिले में बड़ा हादसा, स्कूल के बाउंड्री वॉल की दीवार गिरने से चार मासूम बच्चों की मौत कई घायल
Rewa School Boundarywall Collapse: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बड़ा हादसा स्कूल से छुट्टी के समय बच्चों पर गिरी बाउंड्री वॉल की दीवार, रीवा के गढ़ कस्बा क्षेत्र अंतर्गत का मामला
Rewa Breaking: मध्य प्रदेश की रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने से मासूम बच्चे दब गए इस हादसे में चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी के अनुसार रीवा जिले के गढ़ कस्बा क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट सनराइज पब्लिक स्कूल की बाउंड्री वॉल बच्चों पर गिर गई इस हादसे में 6 से 7 की संख्या में बच्चे और एक महिला दीवार के नीचे दब गए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में लोकार्पण से पहले ताश के पत्तों की तरह गिरी एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबे को हटाकर दीवार के नीचे दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला, जानकारी के अनुसार इस घटना में चार बच्चों की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है. विद्यालय की बाउंड्री वॉल काफी समय से जर्जर हालत थी और स्कूल प्रशासन के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया रीवा जिले में लगातार कई घंटे से बारिश हो रही है इसी बरसात के चलते स्कूल की बाउंड्री वॉल अचानक बच्चों के ऊपर गिर गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
घटना की जानकारी लगने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में कुल चार बच्चों की मौत हुई है लेकिन अब तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में औद्योगिक नगरी का सपना अब तक अधूरा, PM मोदी ने किया था भूमि पूजन
रीवा और मऊगंज जिले में आधे से अधिक विद्यालय जर्जर
रीवा और मऊगंज जिले में स्कूली बच्चे रोजाना अपनी जान जोखी में डालकर पढ़ने के लिए जाते हैं दरअसल यहां सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं हालत यह है कि एक ही कमरे में कई कक्षा के छात्रों को एक साथ बैठाकर पढाया जाता है इसी तरह से रीवा और मऊगंज जिले में सरकारी विद्यालय के भवनों की बात की जाए तो आधे से अधिक भवन ऐसे हैं जहां बरसात होते ही पानी टपकने लगता है तो वहीं कुछ भवन ऐसे हैं जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं.
ALSO READ: Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को छोड़कर भागी कलयुगी मां
स्कूलों की इस हालात का जिम्मेदार कौन?
मध्य प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सरकार पर्याप्त मात्रा में बजट देती है लेकिन अगर जमीनी स्तर पर बात की जाए तो यह बजट सिर्फ कागजों पर ही खर्च किया जा रहा है, अगर बात करें जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की तो यह अपने दफ्तर में बैठे-बैठे ही कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं.
One Comment