Business News

New TVS Jupiter: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द आ रही नई जुपिटर,टीजर इमेज आई सामने

दोपहिया निर्माता कंपनी TVS जल्द भारतीय बाजार में अपनी New Jupiter लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस स्कूटर का टीजर इमेज भी जारी कर दिया है.

New TVS Jupiter: देश की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाला स्कूटर जुपिटर का टीजर इमेज जारी किया है जिसमे अभी ज्यादा कुछ तो देखने को नही मिला है. इस टीजर में जुपिटर के डीआरएल को दिखाया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस बार इस स्कूटर में कुछ बड़ा बदलाव कर सकती है. Tvs Jupiter कंपनी का सबसे ज्यादा डिमांड में रहने बाला प्रोडक्ट है.

जैसे भारत मे स्कूटर के सेगमेंट में हौंडा एक्टिवा का राज रहा करता था लेकिन जब से टीवीएस ने अपने इस स्कूटर को लांच किया है तब से एक्टिवा की सेल कहीं न कहीं कम होते हुए दिखी है. जुपिटर हर मामले में इस सेगमेंट में आने बाली सभी स्कूटर की तुलना में भारतीय ग्राहकों के अंदर अपनी जगह बनाई है.

New TVS Jupiter: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द आ रही नई जुपिटर,टीजर इमेज आई सामने

Tvs Jupiter Price

टीवीएस जुपिटर में 7 वैरिएंट देखने को मिलतें हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो Jupiter की कीमत 77,168 रु (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 92,713 रु (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ALSO READ: Nissan X-Trail: Toyota Fortuner को तगड़ा टक्कर देने के लिए लांच हुई निसान एक्स-ट्रेल, जानिए कीमत और फीचर्स

New Tvs Jupiter Launch Date

कंपनी की तरफ से अभी तो यह साफ नही किया गया है कि इस स्कूटर को कब तक लांच किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि इस स्कूटर को अगस्त के महीने में ही लांच किया जा सकता है.

किस गाड़ी से होगा इस स्कूटर का मुकाबला

लांच होने के बाद इस स्कूटर का कौन सी स्कूटर से मुकाबला होगा ये हम बताने की कोशिश करतें हैं. कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह स्कूटर हौंडा एक्टिवा की प्राइस पॉइंट में आती है इसलिए इस स्कूटर का सीधा मुकाबला honda activa से होगा.

ALSO READ: Nissan X-Trail: Toyota Fortuner को तगड़ा टक्कर देने के लिए लांच हुई निसान एक्स-ट्रेल, जानिए कीमत और फीचर्स

कैसी होगी डिजाइन

New Tvs Jupiter के डिजाइन की बात करें तो टीजर में इस स्कूटर के डीआरएल को दिखाया गया है. डीआरएल को कर्वी लुक में दिखाया गया है. यह स्कूटर पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी दिख सकता है साथ ही इसके डिजाइन में कुछ बड़े बदलाब भी देखने की मिल सकतें हैं.

नए टीवीएस जुपिटर को कई नए रंगों के साथ भी पेश किया जा सकता है. हेडलाइट के डिजाइन की बात की जाए तो इस स्कूटर में नया हेडलाइट का सेटअप देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: Car Finance: रक्षाबंधन पर कार खरीदने का सुनहरा अवसर, सिर्फ 60 से 70 हजार देकर घर ला सकतें हैं ये नई गाड़ियां

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!