Car Finance: रक्षाबंधन पर कार खरीदने का सुनहरा अवसर, सिर्फ 60 से 70 हजार देकर घर ला सकतें हैं ये नई गाड़ियां
सावन का महीना चल रहा है और रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, हर किसी का सपना होता है एक नई कार को खरीदना और उसका मालिक बनना. आज हम उन्ही लोगों के लिए बिस्तार से बताएंगे कि कैसे आप कम पैसे देकर भी एक नई कार को घर ला सकतें हैं.
Car Finance: सावन का महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है ऐसे में अगर आप अपने घर वालों को सरप्राइज देना चाह रहे हैं और अपने घर में एक नई गाड़ी लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि सिर्फ 60 से 70 हजार रुपए देकर आप अपनी मनपसंद की कार अपने घर ला सकते हैं.
नई कार खरीदना अब के जमाने मे थोड़ा सरल हो गया है. लोग आसानी से अपनी पसंद की गई कार की कीमत का 5 से 10% जमा करके आज कार के मालिक बन जातें हैं. लेकिन वहीं पहले लोगों को फाइनेंस की सुविधा नही मिल पाती थी. तब एक कार को खरीदना काफी कठिन माना जाता था. जिस भी इंसान के पास कार होती थी, उसका उसके क्षेत्र में अलग ही दबदबा हुआ करता था.
लोगों से बड़ी इज्जत और सम्मान मिला करता था. लेकिन वहीं आज के जमाने मे कार को खरीदना कोई ज्यादा बड़ी बात नही रह गई है.फिर भी आज कई लोग ऐसे हैं जो आज भी कार को खरीदने की चाहत रख रहें हैं लेकिन फिर भी वह अपनी पसंद की गाड़ी नही खरीद पा रहें हैं, क्योंकि उसकी सबसे बड़ी वजह है कि उन्हें जानकारी पूरी जानकारी अभी तक किसी ने नही दी है.
ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: 7 दिन बाद लांच होगी टाटा की यह कूपे SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
आज हम उन लोगों को यह जानकारी देंगे कि कैसे वह कम डाउनपेमेंट देकर भी एक नई कार को ले सकते हैं. मान लेतें हैं कि किसी को Maruti Wagon R लेना हैं और उसको नही पता कि कितना कम से कम पैसा देना होगा, या कितनी साल की क़िस्त बनेगी, या फिर कितना ब्याज लगेगा. आइये जानने की कोशिश करतें हैं
Maruti Wagon R Downpayment
मारुति वैगनआर के बेस वैरिएंट LXI की बात करें तो दिल्ली के हिसाब से यह वैरिएंट 6,06,346 On-Road रुपये में मिल जाता है. अगर इस गाड़ी के डाउनपेमेंट की बात करें तो अगर आप को इस कार की क़िस्त को 10 हजार से भी नीचे रखना है तो, इस गाड़ी को 7 साल के लिए फाइनैंस कराना होगा.
जिसमे आपको लगभग 61,000 रुपये डाउनपेमेंट (downpayment) करना होगा. अगर बैंक के ब्याज की दर को 9.8% के हिसाब से चलें तो, आपकी गाड़ी की क़िस्त 8,997 रूपये के लगभग आ सकती हैं.अब आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप जिस गाड़ी को ले रहे हैं, वह गाड़ी आपको कितने में पडने वाली है.
तो अगर बात करें कि यह गाड़ी आपको कितने रुपये में पड़ेगी, तो इस गाड़ी का 61000 डाउनपेमेंट करने पर अगर ब्याज दर 9.8% है तो यह कार आपको लगभग 7,55,700 रुपये के आसपास पड़ने बाली है.
इस तरह आसानी से आप कम पैसे देकर भी कार फाइनैंस करा सकतें हैं. और एक नई कार के मालिक भी बन सकतें हैं.
लेकिन अगर आप एक नई कर लेने जा रहे हैं,तो आपके पास बैंक द्वारा मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने चाहिए. अगर आपके डॉक्यूमेंट में कुछ भी कमी पाई जाती है तो, कार फाइनेंस में समस्या हो सकती है. इसलिए जब आपके सारे डॉक्यूमेंट कंप्लीट हो तभी आप गाड़ी को लेने का प्लान बनाएं.
ALSO READ: Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल
3 Comments