Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल
Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने बाली गाड़ी का टीज़र हुआ रिलीज. आइये जानतें हैं डिटेल्स
Nissan X-Trail: भारतीय कार बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक ऐसी गाड़ी है जिसकी बादशाहत को आज तक कोई गाड़ी खत्म नहीं कर पाई है. आज भारत मे यह गाड़ी कई लोगों का सपना है. सड़को में जब फार्च्यूनर चलती है तो लोग एक बार मुड़कर जरूर देखतें हैं.
लेकिन Nisaan भी जल्द भारतीय कार बाजार में एक गाड़ी को लांच करने बाला है. लांच होने के बाद इस गाड़ी का सीधा मुकाबला सीधा Toyota Fortuner से होगा. भारतीय बाजार में इस गाड़ी को जल्द लांच किया जा सकता है. आइये निसान की इस गाड़ी के बारे में डिटेल्स से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
डिजाइन
इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो यह एसयूवी जापानी बाहन निर्माता की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है. Nissan X-Trail में जिसमें आपको सामने की ओर एक बड़ी ग्रिल तथा दोनों तरफ एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेंगी है. यह गाड़ी एक बोल्ड लुक के साथ आती है. इस गाड़ी में बोनट से लगा हुआ एलइडी डीआरएल और साथ-साथ थोड़ा सा नीचे एक स्प्लिट एलइडी हेडलैंप सेटअप दिया गया था साथ ही इस गाड़ी में बम्पर का डिजाइन स्पोर्टी रखा गया है.
इंजन
ग्लोबल मार्केट ने आने बाली Nisaan X-Trail में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 201 hp की पॉवर और 305 Nm का टार्क जनरेट करता है. यह एसयूवी 2WD और 4WD विकल्पों के साथ आती है लेकिन भारत में यह दोनों ऑप्शन मिलेगा या नही, इसकी जानकारी अभी सामने नही आई है.
ALSO READ: ONGC Job Vacancy 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, 40 हजार रुपए मिलेगी सैलरी
फीचर्स
Nissan X-trail में फीचर्स की कोई भी कमी देखने को नही मिलेगी. इस गाड़ी का अभी टीज़र भी लांच किया गया है जिसमे यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस गाड़ी में बड़ा पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ड्राइविंग मोड़, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम देखा जा सकता है.
One Comment