MPPSC Topper Ankita Patkar: जानिए कौन हैं एमपीपीएससी टॉपर अंकिता पाटकर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है आईए जानते हैं कौन है टॉपर अंकित पाटकर - MPPSC Topper Ankita Patkar
MPPSC Topper Ankita Patkar: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 का आखिरी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें अंकिता पाटकर (Ankita Patkar) ने बाजी मारी है, अंकिता को 1575 में से कुल 942 अंक प्राप्त हुए हैं और उन्होंने प्रथम स्थान अर्जित माता-पिता का नाम रोशन किया है
अंकिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं जिन्होंने भोपाल में रहकर तैयारी की है अंकिता के मां-बाप का सपना था कि वह एक दिन पढ़ लिख कर अधिकारी बने आखिरकार उन्होंने अपने मां-बाप का सपना पूरा किया अंकिता मुख्य रूप से रायसेन जिले की मूल निवासी हैं और उनके पिता राज्य परिवहन निगम से रिटायर्ड हो चुके हैं इनकी मां शिक्षक है.
ALSO READ: IAS अधिकारी ऋजु बाफना पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह
अंकिता ने कई बार प्रयास किया लेकिन हर बार वह कुछ अंको से रह जाती थी लेकिन आखिरकार उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है, अंकिता ने बताया कि वर्ष 2019 के इंटरव्यू में 13% रिजल्ट होल्ड हो गया था, इसके अलावा वर्ष 2020 का फ्री भी क्लियर नहीं हुआ था लेकिन वर्ष 2021 में उन्होंने दोबारा कोशिश की और अब उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mppsc.mp.gov.in/ के जरिए अपना एमपीएससी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
एमपीपीएससी टॉपर लिस्ट – MPPSC Topper List
- अंकिता पाटकर – 942
- अमित कुमार सोनी – 921.25
- पूजा चौहान – 920
- मनीषा जैन – 917.50
- प्रियांक मिश्रा – 916.25
- प्रियल यादव – 910.25
- आशिमा पटेल – 906.50
- रितु चौरसिया – 905.50
- सृजन श्रीवास्तव – 903.25
- ज्योति राजोरे – 902.75
One Comment