Nissan X-Trail launch: Toyota Fortuner का दबदबा खत्म करने कल लांच हो रही है निसान की यह एसयूबी, मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जानिए डिटेल
कल Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने बाली गाड़ी का लांच होना है. launch होने के बाद यह गाड़ी भारतीय बाजार मे क्या कुछ कार पाती है आइये जानतें हैं
Nissan X-Trail launch: भारतीय का कार बाजार दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार में से है. अब धीरे धीरे हर कंपनी भारत मे अपना इंटरेस्ट बढ़ा रही हैं साथ ही कुछ नई कार कपनियां है जिनकी नजर भारत मे अपने प्रोडक्ट को लांच करने का है. ऐसे में Nissan जो कई साल से भारत मे है,
लेकिन अभी तक इस कंपनी का ऐसा कोई प्रोडक्ट नही है जो यहां पे कुछ बड़ा कर पाया हो. लेकिन अब वहीं Nissan ने कुछ बड़ा करने का प्लान बना रहा है. क्यों कि वो उस सेगमेंट में अपनी एक एसयूवी लांच करने बाला है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने बाला है.
लेकिन यह एसयूवी यहां पर बनाई नही जाएगी बल्कि सीबीयू रूट से भारत लाई जाएगी. जिसकी वजह से यह काफी मंहगी साबित होगी. अब देखना यह है कि लांच होने के बाद यह गाड़ी भारतीय बाजार में कुछ कर पाती है या नही. Toyota Fortuner एक ऐसी एसयूवी है जिसके जैसी रोड प्रेजेंट और,
बादशाहत आज तक किसी गाड़ी ने हासिल नही किया. इस गाड़ी का क्रेज आजतक किसी गाड़ी ने खत्म नहीं कर पाया.आज भी कई साल के बाद भी कम फीचर्स और कोई नया अपडेट न आने के बाद भी इस गाड़ी का अलग ही जलवा है. भारत मे यह गाड़ी कई लोगों का सपना है.
ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: 7 दिन बाद लांच होगी टाटा की यह कूपे SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
सड़को में जब फार्च्यूनर चलती है तो लोग एक बार मुड़कर जरूर देखतें हैं. अब Nisaan भी यह सोचकर अपनी इस एसयूवी को लांच कर रहा है भारतीय बाजार में अब लोगों को बड़ी एसयूवी पसंद है यह एसयूवी लांच होने के बाद सीधा टोयोटा Fortuner से मुकाबला करने बाली है.
Nissan x-trail launch date
कल यानी 1 अगस्त को निसान x- Trail भारतीय बाजार में लांच होने बाली है. आइये निसान की इस गाड़ी के डिटेल और फीचर्स के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Harley-Davidson X440 पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, चेक करिए लेटेस्ट प्राइस
डिजाइन
इस गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो इसकी लंबाई- चौड़ाई और ऊंचाई Fortune से कम है. भारत मे यह एसयूवी 7 सीटर वर्जन के साथ लांच की जा सकती है. इस एसयूवी में बड़ी ग्रिल और एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेगा. इस एसयूवी का लुक भी काफी बोल्ड है. ग्लोबल बाजार में इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है अब देखना है कि भारतीय बाजार में यह गाड़ी क्या कुछ कर पाती है.
इंजन
ग्लोबल मार्केट ने आने बाली Nisaan X-Trail में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 201 hp की पॉवर और 305 Nm का टार्क जनरेट करता है. लेकिन भारत मे इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आ सकता है जो 163bhp की पॉवर और 300Nm का टार्क जेनरेट करेगा. यह एसयूवी 2WD और 4WD विकल्पों के साथ आती है लेकिन भारत में यह शायद 2WD के साथ आएगी
फीचर्स
भारत मे कल लांच होने बाली Nissan X-trail में फीचर्स की बात करें तो आपको इस एसयूवी में फीचर्स की कोई भी कमी देखने को नही मिलेगी. इस गाड़ी का लांच कल होना है लेकिन इसके सोशल मीडिया में कई फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के वीडियो पहले ही आ चुके हैं,
जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस गाड़ी में लगभग 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जिसमे क्रूज कंट्रोल ऑडियो कंट्रोल के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी में पेनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.
ALSO READ: MP News: एमपी के चीफ सेकेट्ररी को जारी हुआ नोटिस, केंद्र सरकार को नहीं भेजी खर्च की जानकारी
चीखती आवाजें की राय: इस गाड़ी को भारत मे सीबीयू रुट से लाया जाएगा जिसकी वजह से ये एसयूवी ज्यादा मंहगी हो जायेगी. अगर इस गाड़ी को भारत मे बनाया जाये तो यह भारत मे अच्छा खासा अपना दबदबा बना पाएगी.