Mauganj News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय SKNPG मऊगंज में आई बड़ी मुसीबत, हजारों छात्र परेशान
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में एक साथ तोड़ दिए गए सभी शौचालय, मौके पर पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल

Mauganj News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (SKNPG) मऊगंज में पढ़ने वाले छात्रों की मुश्किलें तो जैसे खत्म होने का नाम नहीं ले रही है विधि विभाग की नई बिल्डिंग से पानी टपकने की शिकायत के बाद अब नई समस्या सामने आ गई जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अपने चहेतों को ठेका देकर महाविद्यालय में बने सभी शौचालय टुडे दिए जिससे छात्र सहित महाविद्यालय का स्टाफ बेहद परेशान है.
जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले बिना किसी पूर्व सूचना के ठेकेदार द्वारा शौचालय तोड़कर वहां गड्ढे को दिए गए अधूरा कार्यकर के ठेकेदार लापता है जिससे कॉलेज प्रशासन सहित महाविद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र परेशान, छात्रों की सूचना पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल महाविद्यालय पहुंचे जहां वह निरीक्षण दौरान खुद हैरान रह गए विधायक ने कहा कि एक साथ सारे शौचालय तोड़ने की क्या जरूरत थी.
ALSO READ: Mauganj News: आपदा लेकर आई मऊगंज की आपदा प्रबंधन टीम, डूब गया पूर्व विधायक का घर
हैरानी की बात यह है कि कॉलेज प्रशासन और जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र राधी को भी यह नहीं मालूम कि आखिर यह निर्माण कार्य किस मद से हो रहा और कब इसका टेंडर हुआ. सूत्रों की माने तो पीडब्ल्यूडी विभाग को मऊगंज महाविद्यालय में मेंटेनेंस करने के नाम पर 40 लख रुपए का बजट मिला था जिसे वह अपने चाहतों को काम देकर सारी राशि इधर-उधर करना चाह रहे हैं इस मामले में पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश श्रीवास्तव की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के महाविद्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया जानकारी लगने के बाद अपर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे.
ALSO READ: Mauganj News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
One Comment