MP News: मृत शिक्षकों के नाम पर बड़ा घोटाला, 1.32 करोड़ का गबन दो बाबू सस्पेंड 16 पर FIR
Big Scam in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मृत शिक्षकों के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है जहां लेखपाल ने मृत्यु शिक्षकों के नाम पर हित लाभ अपने रिश्तेदारों के खाते में भेज दिया
MP News: मध्य प्रदेश में घोटाले का सिलसिला तो थमने का नाम नहीं ले रहा है अब छिंदवाड़ा जिले से एक शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है जहां घोटालेबाजों ने मृत शिक्षकों को भी नहीं छोड़ा, इस पूरे मामले में अनियमितता की जांच की गई और 1.32 करोड रुपए के घोटाले की बात सामने आई है, जिसमें जनजातीय कार्य विभाग ने मामले में दो पूर्व बीइओ मोहम्मद इस्माइल खान, आनंदराव लोखण्डे, दो लिपिक समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है.
इस पूरे मामले के बाद सहायक आयुक्त जनजातीय द्वारा 2 बाबू तौसीफ खान और जगमोहन इनवाती को सस्पेंड कर दिया है और बाकी बचे कर्मचारियों पर निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेज दिया गया है. इसका खुलासा जबलपुर वित्त विभाग की टीम शामिल रोहित सिंह कौशल संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा विभाग जबलपुर द्वारा बीते 17 मई 2024 को किया था, जानकारी के अनुसार यह पूरा घोटाले का खेल वर्ष 2018 से लेकर 2023 के बीच किया गया था जिसमें तत्कालीन बीईओ एमआई खान की भूमिका भी संदिग्ध है.
कार्यालय में पदस्थ बाबू तौसीफ खान के द्वारा बीईओ की लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से शिक्षकों के रिटायरमेंट अर्जित अवकाश एवं मृत शिक्षकों के नाम पर मिलने वाले हित लाभ और वेतन को अपनी बहन पत्नी और रिश्तेदारों के खाते में भेज दिया.
जांच में 1.32 करोड़ का घोटाला
विभाग में पदस्थ तौसीफ खान द्वारा वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक रिटायर्ड शिक्षक, मृत कर्मचारी को मिलने वाला हित लाभ उनके परिजनों को भेजने की जगह पर अपने परिचित के खाते में भेज दिए इस तरह से तौसीफ खान के द्वारा 1.32 करोड रुपए की राशि का गबन किया गया यह राशिफल 12 लोगों के खाते में भेजी गई.
ALSO READ: Mauganj News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
12 खातों में भेजा गया पैसा
घोटाला सामने आने के बाद जुन्नारदेव थाने में इसकी रिपोर्ट लिखी गई मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि शासकीय कर्मचारी आनंदराव लोखंडे, इस्माइल खान, तौफीक, जगमोहन इवनाती व 12 अन्य निजी शबीना परवीन खान, साहेबा, सोहब अहमद, जिया अहमद, फराज कुरैशी, मोहसिन, अजय आम्रवंशी समेत कई अन्य लोगों के खाते में कुल 1.32 करोड रुपए भेजे गए थे इस पूरे मामले पर इन सभी पर मामला दर्ज किया गया है.
One Comment