Mauganj News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी किले में करोड़ों की चोरी, सोने चांदी का मुकुट सहित करोड़ों के जेवरात पार
Mauganj Naigarhi Fort: मऊगंज जिले में करोड़ों की चोरी, नईगढ़ी किले में घुसे चोरों ने बेशकीमती खजाना और तीन मंदिरों को बनाया निशाना
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चोरों ने नईगढ़ी किले (Naigarhi Fort) को निशाना बनाया है, अज्ञात चोरों ने किले के अंदर दाखिल होकर तीन मंदिर सहित बेशकीमती खजाने को निशाना बनाया है, एक अनुमान के अनुसार यह चोरी करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि मऊगंज जिले का नईगढ़ी किला जिसे सेंगर वंश के राजा छत्रधारी सिंह द्वारा स्थापित किया गया था किले के अंदर बेशकीमती खजाने के साथ-साथ तीन मंदिरों की भी स्थापना की गई है. बीती रात अज्ञात चोरों ने किले में दाखिल होकर प्राचीन मंदिरों सहित जवाहरात को निशाना बनाया है, बताया गया है कि यहां करोड़ों रुपए से ज्यादा के बेशकीमती जेवरात अज्ञात चोरों ने पार किए हैं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि किले के अंदर पंच मंदिर काली मंदिर सहित तीन मंदिर स्थापित है जो प्राचीन काल में यहां स्थापित किए गए थे, जो लोगों के लिए आस्था का केंद्र है और क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र थी, इस मंदिर का जिनोधार पूर्व में सारिका सिंह द्वारा कराया गया था.
Mauganj News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी किले में करोड़ों की चोरी, मऊगंज जिले की नईगढ़ी से जहां किले में स्थित प्राचीन तीन मंदिरो को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है इस दौरान भगवान के मुकुट सहित सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए गए हैं.#BreakingNews #mauganjnews #mpnnews pic.twitter.com/lPAGFPmNWu
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) September 29, 2024
सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर दाखिल हुए कर
सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था लेकिन शातिर चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और बाद में अंदर प्रवेश करते हुए लगभग 32 लाख रुपए कीमत के चांदी का मुकुट सहित सोने के मुकुट और अन्य बेस कीमती जेवरात पार कर दिए हैं.
मऊगंज जिले में भगवान भी नहीं है सुरक्षित
अज्ञात चोरों ने करोड़ों रुपए की चोरी करते हुए इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और पूरे घटना की सभी पहलू से जांच की जा रही है, ऐसा लगता है अब मऊगंज जिले में इंसानों के साथ-साथ भगवान भी सुरक्षित नहीं है पिछले कुछ दिन पूर्व जिले के हनुमना नगर में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग को खंडित करते हुए उसे तालाब में डाल दिया था.
One Comment