MP News: मध्य प्रदेश में अब नहीं चलेगी डॉक्टरों की मनमानी, इस तरह से सरकार रखेगी निगरानी
Sarthak App MP: मध्य प्रदेश में अब नहीं चलेगी सरकारी डॉक्टरों की मनमानी, मोहन सरकार हुई शख्त, सार्थक अप के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी
MP News: मध्य प्रदेश की सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की मनमानी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहन सरकार सख्त दिखाई दे रही है, कई बार देखा गया है कि डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में पदस्थ होने के बावजूद भी अपनी प्राइवेट क्लीनिक में मिलते हैं एवं जिन डॉक्टरों की पदस्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती है वह भी गायब रहते है, इस दौरान सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भटकना पड़ता है. ऐसे में सरकार डॉक्टरों पर निगरानी रखेगी.
सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के साथ-साथ बांड भरने वाले डॉक्टरों के लिए भी सार्थक एप्प (Sarthak App MP) में उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है, इतना ही नहीं बल्कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले जूनियर डॉक्टरों के लिए भी उपस्थित को अनिवार्य करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल सरकार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी इमेजिन में जिन डॉक्टरों की स्थापना की जाती है वह अपने कार्य क्षेत्र से गायब रहते हैं ऐसे में अब सार्थक अप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी होगी. इस दौरान सरकार उनके आने-जाने के समय पर निगरानी रखेगी.
One Comment