MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में विंध्य के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली को मिली बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में विंध्य क्षेत्र के रीवा मऊगंज सीधी और सिंगरौली को मिली बड़ी सौगात, सीतापुर हनुमना माइक्रो सिंचाई परियोजना के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में एक दिन पूर्व अहम कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें कई फैसले लिए गए. इस बैठक में विंध्य के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली को भी बड़ी सौगात मिली है.
कई वर्षों से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में सीतापुर हनुमना माइक्रो सिंचाई परियोजना (Sitapur Hanumana Micro Irrigation Project) को मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना के माध्यम से कुल 1,20,000 हेक्टेयर की भूमिका को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. जिसके लिए कैबिनेट बैठक में 4167 करोड़ 93 लाख रुपए की मंजूरी मिली है.
सरकार की इस परियोजना के माध्यम से रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले के कुल 663 गांव को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जिले के किसान कई वर्षों से पानी की समस्या को लेकर परेशान थे सिंचाई के साधन न होने की वजह से अक्सर किसानों की फसल चौपट हो जाती थी. कई बार इसको लेकर मऊगंज के किसानों ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से गुहार भी लगाई थी. आखिरकार एक दिन पूर्व संपन्न हुई मोहन कैबिनेट में इस सीतापुर हनुमना माइक्रो सिंचाई परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.
इस परियोजना के माध्यम से सबसे अधिक फायदा मऊगंज जिले का होने वाला है क्योंकि मऊगंज और हनुमना तहसील क्षेत्र के ज्यादातर गांव को अब सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय…@DrMohanYadav51 #CabinetDecisionsMP pic.twitter.com/W16ZM9ZIqM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 27, 2024
PM eBus: मध्य प्रदेश को मिली PM eBus की सौगात, एमपी के इन 6 शहरों में चलेगी 552 इलेक्ट्रिक बसें
One Comment