Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा जिले में SDM और अधिवक्ताओं के बीच महायुद्ध, न्यायालय में चले जूते

SDM Sanjay Jain: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अधिवक्ता और एसडीएम के बीच विवाद का मामला सामने आया है पूरे मामले को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल को अधिकारियों ने ज्ञापन दिया है.

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर में इन दिनों एक महायुद्ध चल रहा है यह युद्ध त्योंथर एसडीएम संजय जैन और अधिवक्ताओं के बीच है, कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक हुई थी यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह कोई न्यायालय नहीं बल्कि युद्ध का मैदान हो, दरअसल रीवा जिले के त्योंथर में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है इस मामले ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है.

ALSO READ: Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को छोड़कर भागी कलयुगी मां

अब इस मामले में न्यायालय में एसडीएम को जूता मारने की बात सामने आ रही है जिसके बाद जिले भर के एसडीएम और तहसीलदारों ने कलेक्टर से सुरक्षा की गुहार लगाई है, त्योंथर एसडीएम संजय कुमार जैन (Tyonthar SDM Sanjay Jain) के साथ हुई अभद्रता के बाद जिले भर के समस्त एसडीएम और तहसीलदार एवं कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप एक दिन का अवकाश लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपा है.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम संजय कुमार जैन ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के अंदर कल एकजुट होकर अधिवक्ताओं ने उनके साथ गाली गलौज की और इसके बाद जूते से हमला कर दिया, जिसका वीडियो भी एसडीएम संजय कुमार जैन के द्वारा बनाया गया है लेकिन उग्र हुए अधिवक्ताओं ने उनका मोबाइल फोन ही छीन लिया.

इस घटना को लेकर जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा कि इस घटना से न्यायालय की मर्यादा तारतार हुई है और घटना के बाद सभी अधिकारी कर्मचारी डरे हुए हैं, फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यवाही की बात कही है.

ALSO READ: MP News: मृत शिक्षकों के नाम पर बड़ा घोटाला, 1.32 करोड़ का गबन दो बाबू सस्पेंड 16 पर FIR

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!