फॉर्च्यूनर की छत पर बैठकर युवक ने की पैसों की बारिश, मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आया वीडियो सामने
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक युवक टोयोटा फार्च्यूनर के ऊपर बैठकर पैसे उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. आइए डिटेल से जानतें हैं

रीवा न्यूज़: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर की छत पर बैठकर पैसों की बारिश कर रहा है. साथ ही कार की दोनों साइड से दो युवक विंडो से बाहर निकलकर झूल रहे हैं, गाड़ी मे हूटर लगा हुआ है,
जिसको लगातार बजा रहें है और हुड़दंग मचाते हुए जा रहे है. यह वीडियो पीछे वाली कार को चला रहे व्यक्ति ने बनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
पुलिस तलाश में जुटी
दरअसल यह वीडियो टमस नदी के ऊपर बने राजापुल का बताया जा रहा है. वीडियो में कार की छत पर सवार व्यक्ति यातायात की धज्जियां उड़ा रहा है. इस वीडियो में फॉर्च्यूनर गाड़ी के पीछे शादी का पंपलेट दिखाई दे रहा है और गाड़ी का नंबर GJ 12 EE 9444 को भी साफ देखा जा सकता है.
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लोग पहले किसी शादी समारोह में गए थे और सुबह वापस लौटते समय यह वीडियो बना रहे थे. हालांकि वीडियो कब अपलोड की गई है और कब बनाई गई है इस बात की जानकारी नहीं है.
लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इस पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. गाड़ी और हुड़दंग करने बाले लोगों की तलाश जारी है.
3 Comments