Latest News

Saurabh Sharma Case Updates: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए बड़े आरोप

Saurabh Sharma Case Updates: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व वरक्षक सौरभ शर्मा और मध्य प्रदेश परिवहन विभाग घोटाला मामले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत पर कई बड़े आरोप लगाए हैं

WhatsApp Group Join Now

Saurabh Sharma Case Updates: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन गौड़ और शरद जायसवाल से ईडी पूछताछ कर रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गंभीर आरोपों से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई। सिंघार ने तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व कई परिवहन अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह रैकेट परिवहन विभाग में वसूली करता था और यह पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की निगरानी में होता था, सौरभ का वीआरएस किसके दबाव में स्वीकृत हुआ, उसकी 70 शिकायतें थीं। बोले-एजेंसियों को मिली डायरी में सितंबर 2020, अगस्त 2021, जुलाई, अगस्त-सितंबर 2021, जून 2021 में चेकपोस्ट, उड़नदस्ता, आरटीओ से हुई वसूली राशि का जिक्र है.

इसमें पूर्व परिवहन अफसर दशरथ पटेल की लिखावट में टीसी-टीम कोड लिखा है। टीसी (ट्रांसपोर्ट कमिश्नर), टीएम (ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर)। 6 पेज में 1500 करोड़ की काली कमाई का ब्योरा है.

ALSO READ: MP Groom Death Viral Video: दुल्हन की चौखट पर दूल्हे को आया हार्ट अटैक घोड़ी पर बैठे-बैठे ही हो गई मौत

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आरोप

  • परिवहन विभाग में रैकेट चल रहा था। संजय श्रीवास्तव, 2022 में रिटायर्ड परिवहन अधिकारी दशरथ पटेल, 2023 में वीआरएस लेने वाले परिवहन अधिकारी अलीम खान, परिवहन अधिकारी वीरेश तुमराम चेक पोस्ट ठेके पर देते। ठेकेदार के अनुसार, अफसर तैनात करते और वसूली से मिले रुपए बांटते थे.
  • सिंघार ने आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव, धनंजय चौबे के नाम बताते कहा, चारों चेकपोस्टों का ठेका लेते थे। सौरभ का डबरा का सहयोगी वसूली करता था। जांच एजेंसियों ने अब तक इनमें से किसी से पूछताछ नहीं की.

ALSO READ: महिंद्रा 3XO और Tata Nexon को टक्कर देने बाली Maruti Brezza हुई अपडेट, जानें कितनी हुई बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!