OPS बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Old Pension Scheme Restoration: पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर शिक्षकों ने शासन प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मऊगंज जिले में OPS (Old Pension Scheme Restoration) बहाली की मांग को लेकर आज शिक्षकों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएम राइज से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली और मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सोपा है.
गौरतलब है कि कर्मचारी संगठनों के द्वारा काफी लंबे अरसे से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने की मांग चली आ रही है, हाल ही में सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने के संकेत भी दे दिए हैं इसके विरोध में एनएमओपीएस बहाली संगठन, जिला इकाई मऊगंज, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला मऊगंज एवं राज्य शिक्षक संयुक्त मोर्चा जिला मऊगंज (म.प्र.) द्वारा आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है कर्मचारियों ने NPS-UPS पेंशन स्कीम का बहिष्कार करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग की है.
पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली को लेकर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम मऊगंज कलेक्ट को सौंपा ज्ञापन।#OPS_पुरानी_पेंशन #OPS_पर_हल्लाबोल #OPSisOurRight #OPS_लागू_करो #NPS_UPS #UPS #MPNews #BREAKING pic.twitter.com/ZshCxbwUkf
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) September 26, 2024
ALSO READ: Rewa News: सरपंच ने आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
Old Pension Scheme Restoration
इस दौरान कलेक्ट्रेट में एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष मऊगंज श्री विकास मिश्र, मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ नेता श्री शिरवेंद्र कुमार पाठक, आर बी सिंह, विद्या प्रसाद द्विवेदी, विमला प्रसाद साकेत, रामलाल द्विवेदी, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र, श्रीमती शबीना परवीन खान, प्राणनाथ साकेत, अनिल द्विवेदी, इरशाद खान, संतोष साकेत, राकेश ताम्रकार सहित.
इंद्रजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, ओम नारायण उपाध्याय, अंजनी लाल, वी एन पटेल, भैया लाल मिश्र, संतोष कुमार साकेत आदि सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर जिला मऊगंज के हाथों प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन एनपीएस, यूपीएस को खारिकरते हुए पुरानी पेंशन बहाली एवं जुलाई 2018 से राज्य शिक्षा संवर्ग में नियुक्ति टर्म को विलोपित करते हुए संविलियन शब्द लाये जाने के लिए प्रेषित किया गया.
ALSO READ: Rewa News: बंद हुई रीवा इतवारी ट्रेन तो दोगुना हुआ नागपुर का किराया, यात्री हो रहे परेशान
2 Comments