Madhya PradeshRewa news

Rewa News: बंद हुई रीवा इतवारी ट्रेन तो दोगुना हुआ नागपुर का किराया, यात्री हो रहे परेशान

रीवा इतवारी ट्रेन बंद होने से बढ़ गई यात्रियों की मुश्किलें, बस संचालकों की मनमानी आई सामने दो गुना वसूला जा रहा नागपुर का किराया

Rewa News: रीवा इतवारी ट्रेन बंद होने के बाद बस संचालकों की मनमानी शुरू हो गई है और यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है, मऊगंज और रीवा जिले से लगभग प्रतिदिन दो सैकड़ा से ज्यादा यात्री नागपुर का सफर करते हैं, यहां तक सबसे ज्यादा संख्या उन मरीजों की होती है जो दवा कराने नागपुर जाते हैं अभी कुछ दिनों से रीवा इतवारी ट्रेन बंद होने के कारण नागपुर जाने और आने के लिए सिर्फ बस ही एक सहारा है जिसकी वजह से बस संचालक मनमानी पर उतारू है.

दोगुना वसूला जा रहा बस किराया

रीवा से 600 और मऊगंज से नागपुर का किराया पहले 700 लिया जा रहा था जैसे ही रीवा इतवारी ट्रेन बंद हुई तो अब 1200 रुपये से लेकर ₹1400 वसूला जा रहा है, इसी तरह हर स्टेशन से नागपुर से आने और जाने वालो से अधिक किराया लिया जा रहा है पर यात्री भी ट्रेन बंद होने की वजह से मजबूर हैं जिसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं.

ALSO READ: Rewa News: रीवा की इस सरकारी स्कूल में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए पदस्थ हैं दो शिक्षक

40% तक बढ़ी नागपुर जाने वाले यात्रियो की संख्या

रीवा इतवारी ट्रेन बंद होने की वजह से अब 40 प्रतिशत से ज्यादा यात्री बसों से नागपुर का सफर कर रहे हैं, जिन्हें बस संचालकों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार यात्री बसों में किराया सूची चस्पा होनी चाहिए लेकिन मनमानी किराया वसूली के चक्कर में बस संचालकों ने बसों में किराया सूची नहीं लगाई है. 

इस वजह से बंद है रीवा इतवारी ट्रेन

भारी बारिश की वजह से रीवा और नागपुर के बीच भिमालगोंदी भंडारकुड रेलवे स्टेशन के मध्य ब्रिज क्रमांक 94 पर दरार आने की वजह से रीवा नागपुर इतवारी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था, अब तक ब्रिज का मरम्मत कार्य जारी है माना जा रहा है कि जल्द ही से पूरा करके दोबारा से ट्रेन की सेवाएं बहाल कर दी जाएगी.

ALSO READ: MP News: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 4000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!