Rewa Rape Case: रीवा दुष्कर्म मामले में पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, मोहल्ले वाले ने परिवार को भगाया
रीवा दुष्कर्म मामले में अब आरोपियों के किए गए घिनौना कृत्य की सजा परिवार को भी भुगतान पड़ रही है परिवार के लोगों को मोहल्ले वालों ने बाहर निकाल दिया
Rewa Rape Case: रीवा जिले में दुष्कर्म का मामला हैरान कर देने वाला है जहां नव विवाहिता से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, इस दौरान आरोपियों ने इतनी बेरहमी के साथ इस घटना को अंजाम दिया कि सुनने वालो की भी रूह कांप गई, इस मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों का रविवार को पुलिस ने भरे बाजार में जुलूस भी निकाला था. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को गुढ़ पुलिस ने पूरे कस्बे में पैदल घुमाया.
अपराधियों के किए गए घिनौनी मृत की सजा अब परिवार को भी भगत नहीं पड़ रही है रीवा में किराए के मकान से रहने वाले आरोपी के परिवार को मोहल्ले के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद अचानक से ही पूरा परिवार सड़क पर आ गया. इतना ही नहीं अब आरोपी के इस परिवार को कोई अपने घर में पनाह देने को भी तैयार नहीं है.
दरिंदों के लिए फांसी की मांग
घटनाक्रम से आक्रोशित लोगों ने दरिंदों के लिए फांसी के सजा की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा, दरअसल, हैवानियत के पांच दरिंदों को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया था, दुष्कर्म करने वाले रामजी कोरी उर्फ रामकिसी कोरी पिता रामकुमार कोरी (20), रावेश कुमार गुप्ता पिता रामावतार गुप्ता (28) निवासी गुढ़, सुशील कोरी पिता गजाधर कोरी (19) निवासी खुखड़ा त्योंधरी थाना रामपुर बघेलान, गरुण कोरी पिता रामदरश कोरी व लवकुश कोरी पिता बिहारीलाल कोरी निवासी जोरोट थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज का रविवार को पुलिस ने गुढ़ में जुलूस निकाला.
पूरे कस्बे में आरोपियों को पैदल घुमाया और बाद में न्यायालय में पेश कर दिया, वहां से उनको जेल भेज दिया गया, मामले के तीन आरोपी शनिवार को ही जेल चले गए थे. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक व दरिंदगी का वीडियो बनाने वाले दो मोबाइलों को जब्त किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में घिनौना कृत्य, मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति हटाकर लिख दिया “जय भीम”
आरोपियों का परिवार भुगत रहा सजा
रीवा दुष्कर्म कांड मामले में शामिल आरोपी सुशील कोरी का परिवार रीवा के धोबिया टंकी के पास किराए का मकान लेकर रह रहा था लेकिन इस घटना का पता जब मोहल्ले वालों को लगा तो उन्होंने शनिवार की शाम आरोपी के परिवार को मोहल्ले से के दिया और घर को खाली करवा लिया.
ALSO READ: Mauganj News: कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज
कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी 28 अक्टूबर को सुबह लगभग 12:00 से आईजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने जा रही है और ऐसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई एवं नियंत्रण के लिए ज्ञापन भी सोपे जाएगा इसी के साथ ही जिले के सभी ब्लॉक में जन जागरण हेतु 30 अक्टूबर को महिला कांग्रेस एनएसयूआई युवक कांग्रेस के नेतृत्व में मसाल जुलूस भी निकल जाएगा.
One Comment