Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, नायब तहसीलदार का रीडर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Big action by Rewa Lokayukta: रीवा जिले के गुढ़ तहसील में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रिश्वतखोरी और घूस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं जिस पर आज एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम में बड़ी कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों तहसील परिसर में ही गिरफ्तार किया है.
यह पूरा मामला रीवा जिले के गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां नायब तहसीलदार के रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ चौकीदार बुद्धसेन साहू कोटवार को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: Mauganj News: सरकार के नियमों को लात मार कर मऊगंज में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित संदीप पांडेय ने बताया कि नायब तहसीलदार का रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा जमीन नामांतरण के नाम पर पहले ₹50000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी और मुझे प्रताड़ित भी किया जा रहा था बाद में 35000 रुपए में मामला तय हुआ और 2 महीने पहले जमीन नामांतरण के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक काम नहीं किया गया.
35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पीड़ित संदीप पांडेय ने रीवा लोकायुक्त को इस पूरे मामले की शिकायत की और घटना का सत्यापन करने के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने आज ₹35000 लेते हुए नायब तहसीलदार के रीडर पुष्पेंद्र मिश्रा और चौकीदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, नल जल योजना की पाइप लाइन में गाड़ दिया खंभा
3 Comments