Rewa News: रीवा जिले का सेमरिया बाजार बंद, धरने पर बैठे विधायक अभय मिश्रा
Rewa Semaria Murder Case: रीवा जिले के सेमरिया में जमीनी विवाद को लेकर युवक की चाकू मार कर हत्या के मामले में भारी विरोध प्रदर्शन, बाजार बंद धरने पर बैठे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा
Rewa News: रीवा जिले के सेमरिया मे जमीनी विवाद पर युवक की गई हत्या के विरोध मे सोमवार की सायंकाल 5 बजे से सतना चौराहे पर परिजन धरना दे रहे हैं आज मंगलवार की सुबह से सेमरिया कस्बे की बाजार बंद है और विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra Rewa) भी धरने पर बैठ गए हैं, इस मामले मे थाना प्रभारी अवनीश पांडेय के ऊपर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है.
दिनदहाड़े हुई थी युवक की हत्या
सेमरिया कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने सोमवार को दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या कर दी थी. वारदात से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था बढते तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल भी तैनात किया गया था, घटना में आधा दर्जन आरोपियों का नाम सामने आया जिनकी तलाश में पुलिस लगी थी.
बताया जाता है कि अजय केवट उम्र 30 वर्ष सोमवार को कस्बे में ही घूमने निकला था इसी दौरान आरोपियों ने सुनसान स्थान पर युवक के साथ मारपीट की उसके पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी आंते बाहर आ गई, खून से लथपथ युवक सड़क तक आया और अचेत होकर गिर गया, जानकारी लगने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, नायब तहसीलदार का रीडर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हत्या के इंतजार में बैठे थे थाना प्रभारी
परिजनों का आरोप है की हनुमान सिंह और अजय केवट के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था जिसकी रिपोर्ट अजय केवट ने पूर्व में भी सेमरिया थाने में लिखाई थी पर थाना प्रभारी ने राजनीतिक दबाव मे आकर कार्रवाई नहीं की और पुलिस की ढुलमुल रवैया के कारण आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी.
अगर पूर्व में की गई रिपोर्ट पर पुलिस कार्यवाही कर लेती तो शायद यह हत्या जैसी वारदात न घटती, ऐसा लगता है कि थाना प्रभारी अवनीश पांडेय हत्या के इंतजार में बैठे थे.
ALSO READ: MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश में आधी रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 26 IAS अधिकारी
धरने पर बैठे सेमरिया कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा
सेमरिया में युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के बाद तनाव काफी बढ़ गया इसके बाद सेमरिया कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra Rewa) भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी अवनीश पांडे पर गई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने पुलिस थाना को लूट और गुंडागर्दी का अड्डा बना दिया है क्षेत्र में नशे का कारोबार हो रहा है, फिलहाल इस मामले में उचित कार्यवाही को लेकर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं.
Rewa Semaria Murder Case: रीवा जिले के सेमरिया में जमीनी विवाद को लेकर युवक की चाकू मार कर हत्या के मामले में भारी विरोध प्रदर्शन, बाजार बंद धरने पर बैठे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा #rewanews #MPNews pic.twitter.com/jVtJlEYvIo
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 12, 2024
ALSO READ: Mauganj News: सरकार के नियमों को लात मार कर मऊगंज में संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल