Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के नाम से हो गया फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर को नोटिस जारी

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के नाम से ही कंप्यूटर ऑपरेटर ने फर्जीवाड़ा कर दिया

Rewa News: रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी के नाम से फर्जीवाड़ी का मामला सामने आया है बता दे की नागरिक आपूर्ति निगम रीवा में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा बिना अनुमति अपर कलेक्टर का डिजिटल साइन से आदेश जारी कर दिया गया. जानकारी लगने के बाद अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है

साथ ही इस मामले को सिविल सेवा संहिता के विपरीत हुआ स्वेच्छाचारिता करार देते हुए कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है. बता दे की नागरिक आपूर्ति निगम रीवा के कंप्यूटर ऑपरेटर पर भोपाल टीम की जांच में मनमानी तौर पर चिन्हित मिलरों को धान का आवंटन जारी करने एवं रैक परिवहन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था.

ALSO READ: सोने की चमक से चमकेगा एमपी का यह जिला, सर्वे में मिला 5.26 पर मिलियन टन गोल्ड अयस्क

अपर कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 2 दोनों के भीतर जवाब मांगा है कंप्यूटर ऑपरेटर को जारी किए गए इस नोटिस में उल्लेख किया गया है कि आपके द्वारा उक्त कृत्य से यह प्रतीत होता है कि आपके स द्वारा अधिकारियों के द्वारा दिये गये आदेश/निर्देश के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है अपने पदीय निष्ठा एवं वरिष्ठ स तथा आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में कव जानबूझकर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गयी है. जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरणनियम 1965 के नियम 3 (क) एवं 3 (ख) (ख) के विपरीत होकर कार्य के पालन में अशिष्टता एवं अपने पदीय संव्यवहार में विलम्बकारी व कार्यनीति का सूचक है. अतः इस नोटिस की प्राप्ति के 02 दिवस के अन्दर आप अपना उत्तर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा उक्त लापरवाही, स्वेच्छाचारिता अशिष्टता स एवं विलम्बकारी कार्यनीति के लिये स्पष्ट जवाब न मिलने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही क प्रस्तावित की जायेगी”.

ALSO READ: SKNPG College Mauganj मे LLB के पाठ्यक्रम की मान्यता पर मड़राने लगा खतरा, पंजीयन पोर्टल हुआ बंद

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!