SKNPG College Mauganj मे LLB के पाठ्यक्रम की मान्यता पर मड़राने लगा खतरा, पंजीयन पोर्टल हुआ बंद
मऊगंज जिले की शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (SKNPG College Mauganj) के एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता पर खतरा, अब तक नहीं खुला पोर्टल भटक रहे छात्र
मध्य प्रदेश का नवगठित 53 वा जिला बनने के बाद शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (SKNPG College Mauganj) मे LLB पाठ्यक्रम पर मान्यता का खतरा मड़राने लगा है क्योंकि ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण में शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज का पोर्टल में कोई विकल्प ही नहीं दिया गया है जिसके कारण हजारों छात्र भटक रहे हैं. सूत्रो की माने तो जो छात्र इस महाविद्यालय से LLB की परीक्षा अभी हाल ही में उत्तीर्ण किये हैं उनके रजिस्ट्रेशन में भी कुछ अड़चनो की बात सामने आ रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण, सोते समय मच्छरदानी से उठा ले गए बदमाश
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के अंतर्गत शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज (Govt Shahid Kedarnath PG College Mauganj) जहां LLB मे एडमिशन लेने रीवा सहित अन्य जिलों से छात्र प्रयास करते हैं. क्योंकि यह महाविद्यालय रीवा के बाद दूसरा स्थान रखती है. अवधेश प्रताप सिंह रीवा विश्वविद्यालय (APSU REWA) की ओर से LLB पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. लेकिन वर्ष 2024 के प्रवेश पंजीकरण में शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज (SKNPG MAUGANJ) के छात्र छात्राओं के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट में फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
प्रवेश की अंतिम तिथि 26 मई
एल एल बी मे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है. जिस वजह से विधि के छात्रो ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सेंट्ररो में जाते हैं पर रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय का नाम ही नहीं आता, छात्रों ने परेशान होकर कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की और एलएलबी की सीटों को ओपन कराने की अपील की गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में 40 करोड़ की लागत से यहां बनने जा रहा आईटी पार्क, कलेक्टर ने बुलाई बैठक
इस संदर्भ में छात्रों ने कॉलेज से यह प्रश्न किया है कि “आखिर क्यों गरीब छात्र छात्राओ को विधि की शिक्षा से वंचित किया जा रहा है. जो गरीब छात्र-छात्राएं विधि की शिक्षा गवर्मेंट कॉलेज से कम फीस में प्राप्त कर सकते हैं उन्हें वंचित किया जा रहा है. प्राइवेट कॉलेज के सभी पंजीकरण ओपन है तो जल्द से जल्द एसकेएन कॉलेज में भी पंजीकरण शुरू किया जाए तथा गरीब छात्र छात्राए जो सेल्फ फाइनेंस कॉलेज की फीस अदा नहीं कर सकते, उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज से विधि की शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दे.
2 Comments