Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट में फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में EVM मशीन जल जाने की वजह से चार पोलिंग बूथ में फिर होगा मतदान चुनाव आयोग (Election Commission) ने जारी किया रीपोलिंग का आदेश - MP Repoling Order

MP News: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव दौरान मतदान दल के वापस लौटते समय बैतूल जिले (Betul District) में बस में आग लग गई थी जिसके कारण चार EVM व VVPAT मशीन जलकर खाक हो गई थी. इस बस में 36 लोग सवार थे लोकसभा थे सुरक्षा कर्मियों ने कई मशीनों को बाहर निकाल लिया लेकिन चार मशीन आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई इसके बाद बैतूल रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण, सोते समय मच्छरदानी से उठा ले गए बदमाश

जांच दौरान पाया गया कि चार पोलिंग बूथ कि EVM मशीन इस घटना में जलकर खाक हो गई हैं जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने इन चारों पोलिंग बूथ पर फिर से रीपोलिंग (EC Repoling Order) करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक 10 मई को सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी और 9 में को मतदान दल रवाना होंगे. आयोग के निर्देश के आधार पर राजापुर बूथ नंबर 275, दुदर रैयत बूथ नंबर 276, कुंडा बूथ नंबर  279 और चिखलीमल बूथ नंबर 280 में फिर से मतदान कराया जाएगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज नगर परिषद के कायाकल्प योजना में दरार, रात में बनाई गई सड़क सुबह हो गई खराब

मतदान दल को वापस लेकर लौट रही इस बस में कुल 36 मतदान कर्मी सवार थे इस दौरान पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी. आग लगने की घटना के बाद कई EVM मशीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन चार ईवीएम मशीन जलकर खाक हो गई थी.

ALSO READ: MP News: शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना की बड़ी कार्यवाही खनिज निरीक्षक निलंबित 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!