Madhya Pradesh

MP News: अवैध शराब को रोकने के लिए मैहर भाजपा विधायक ने कलेक्टर से लगाई गुहार, पत्र हुआ वायरल

गांव गांव बिक रही अवैध शराब पर मैहर भाजपा विधायक का छलक दर्द, कलेक्टर को लिखा पत्र - Maihar BJP MLA Shrikant Chaturvedi

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में शहर से लेकर गांव- गांव तक अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. गांव गांव में बिक रही अबैध शराब को लेकर मैहर भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी (Maihar BJP MLA Shrikant Chaturvedi) का दर्द छलक उठा उन्होंने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग को पत्र लिखकर अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मदद की गुहार लगाई है, जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण, सोते समय मच्छरदानी से उठा ले गए बदमाश

भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि मैहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव हो रहे नशा कारोबार की वजह से आए दिन झगड़ा लूटपाट वा चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. मैहर जैसी पवित्र और धार्मिक नगरी का नाम बदनाम हो रहा है.

मैहर भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को यह पत्र उस समय लिखना पड़ा जब उन्हीं के दल की प्रदेश में भाजपा की सरकार है. अभी तक विपक्ष में बैठे लोग सत्ता पक्ष के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे, पर अबैध शराब को लेकर सत्ताधारी दल के भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का भी दर्द छलक उठा.

मैहर भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट में फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी (BJP MLA Shrikant Chaturvedi) का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने चुनाव दौरान क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिए थे की मैं नशे के खिलाफ हूं, गांव गांव अबैध शराब नहीं बिकेगी. उनके प्रयास के बाद भी अवैध शराब पर लगाम नहीं लग पाई, जिसकी वजह से उन्हें कार्यवाही के लिए कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी विभाग की अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज नगर परिषद के कायाकल्प योजना में दरार, रात में बनाई गई सड़क सुबह हो गई खराब

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!