Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा शहर में 6 माह के बच्चे का अपहरण, सोते समय मच्छरदानी से उठा ले गए बदमाश

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में मच्छरदानी में सोते वक्त 6 माह के बच्चे को नकाबपोश बदमाश उठा ले गए, घटना रीवा के कॉलेज चौराहा की बताई जा रही है

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों बच्चों के अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं कुछ दिन पहले मऊगंज जिले में भी 10 साल की बच्ची का अपहरण हो गया था जिसका आज तक पुलिस को सुराग नहीं लग पाया लेकिन इसी बीच रीवा के कॉलेज चौराहे से 6 माह के मासूम बच्चे को नकाबपोश बदमाशों ने मच्छरदानी के अंदर से अपहरण कर लिया.

ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा से अपहरण हुए 6 माह के मासूम का 30 लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल राजस्थान के बारा निवासी महिला मनीषा बाई एवं उसका पति अरविंद शहर के कॉलेज चौराहा में चेन सेट बेचने का काम करते हैं. इसी दौरान 6 और 7 मई की रात को लगभग 3:00 बजे वह दोनों अपने 2 बच्चों के साथ सो रहे थे एक बच्चे की उम्र 3 साल थी तो दूसरा बच्चा 6 माह का था, इसी दौरान बाइक में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश मच्छरदानी के भीतर से बच्चे को बाहर निकाल कर रफू चक्कर हो गए.

ALSO READ: ये है मध्यप्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, अन्य शहरों से लोग यहां आकर करते है शॉपिंग

पति-पत्नी की नींद जैसे ही खुली उन्होंने शोर मचाया लेकिन उसे समय तक बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए थे. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो सेवा सहकारी समितियों को दिया नोटिस

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!