Madhya Pradesh

MP Board Result 2024 Toppers List: मंडला की अनुष्का, शाहजहांपुर के जयंत, रीवा की अंशिका ने किया टॉप

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, 10वीं और 12वीं में टॉप करने वालों के घर लगा बधाई का तांता

MP Board Result 2024 Toppers List: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं और 12वीं में इस बार 16 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कक्षा दसवीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप करते हुए नाम रोशन किया है.

ALSO READ: यहां से चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

मंडला जिले की अनुष्का ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं उन्हें गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी के साथ ही कक्षा 12वीं में आर्ट ग्रुप से आने वाले शाहजहांपुर के जयंत यादव ने बाजी मारी है उन्होंने पहला स्थान अर्जित किया है. इसी के साथ ही साइंस मैथ ग्रुप से रीवा की अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है और कॉमर्स से विदिशा की मुस्कान दांगी ने टॉप किया है.

ALSO READ: एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म, मंडल ने जारी किया आदेश

कक्षा 12वीं में आर्ट सब्जेक्ट से आने वाले जयंत यादव ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं जयंत सहारा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालापीपल शाजापुर के छात्र हैं. वही रीवा की रहने वाली अंशिका मिश्रा ने कुल 500 में से 493 अंक हासिल किया है .अंशिका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रीवा की छात्रा है. कॉमर्स विषय में मुस्कान ने भी 493 अंक हासिल किया है उसका आंसर सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज विदिशा की छात्र हैं.

इस तरह से चेक करें परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट की घोषणा कर दी गई है. छात्र ऑनलाइन ही अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!