Madhya Pradesh

MP Police New Dictionary: मध्य प्रदेश पुलिस की शब्दावली से हटाए गए उर्दू और फारसी शब्द अब होगा हिंदी का प्रयोग

मध्य प्रदेश पुलिस ने अपनी शब्दावली से 675 उर्दू और फारसी मुगलकालीन शब्दों को हटाकर उनकी जगह हिंदी कर दिया है - MP Police New Dictionary

MP Police New Dictionary: मध्य प्रदेश पुलिस की शब्दावली में कई बड़े बदलाव किए गए हैं इसके बाद अब पुलिस को नई शब्दावली (MP Police New Dictionary) के अनुसार ही शब्दों का प्रयोग करना पड़ेगा, बता दे की मध्य प्रदेश पुलिस की वर्षों पुरानी शब्दावली में कई बड़े बदलाव किए गए हैं उदाहरण के लिए अब पुलिस अदालत की जगह न्यायालय, हाजिर की जगह उपस्थित, कब्ज की जगह आधिपत्य और कत्ल की जगह हत्या या वध जैसे शब्दों का प्रयोग करेगी.

ALSO READ: BSC Nursing Exam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रों को मिली परीक्षा की अनुमति

मध्य प्रदेश सरकार ने यह बदलाव पुलिस की कानूनी शब्दावली डिक्शनरी में किया है इसके बाद एमपी पुलिस की डिक्शनरी के कुल 675 शब्द बदले गए हैं. यह शब्द ऐसे थे जो मुगलकालीन उर्दू अथवा फारसी थे जिन्हें समझने में आम लोगों को कठिनाइयां होती थी.

ALSO READ: MP News: जाति छुपा कर ओबीसी सीट से चुनाव लड़ना पड़ा भारी, कोर्ट ने जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन किया रद्द

पुलिस की शब्दावली में इन बदलाव को लेकर कानूनी पक्ष रखने वाली अंकित जैन ने बताया है कि कानूनी भाषा में कई तरह के मुगलकालीन उर्दू और फारसी शब्दों का उपयोग किया जाता था जिसे आम लोग पूरी तरह से समझ ही नहीं पाते थे उर्दू और फारसी शब्दों को समझने में मुश्किल होती थी इसके बाद इन शब्दों में बदलाव करते हुए हिंदी के सरल शब्दों को जोड़ा गया है.

एमपी पुलिस की नई शब्दावली MP Police New Dictionary

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!