Rewa Breaking: विधायक के गनमैन ने रीवा-भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में चलाई गोली
Bullet fired in Rewanchal Express train: रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच में विधायक के गनमैन ने चलाई गोली, रीवा से भोपाल तक मचा हड़कंप
Rewa Breaking: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भोपाल से रीवा आ रही रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express Train) के एसी कोच में गोली चलने की सूचना मिली है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विधायक के गनमैन के द्वारा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में गोली चलाई गई है. यह गोली सीट को क्रॉस करते हुए कोच में जा लगी है.
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है जीआरपी और आरपीएफ ने इसकी जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस घटना को कथित तौर पर दबाने के लिए जीआरपी के कुछ अधिकारी भी जुड़ गए लेकिन यात्रियों ने इसका जमकर विरोध किया इसके बाद यह मामला संज्ञान में आया.
मऊगंज जिले में यहां बनेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम, भूमि हुई आवंटित
रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Bhopal Rewanchal Express Train) में गोली चलने की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है रीवा से भोपाल तक चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन के A1 कोच में गोली चली है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है वरिष्ठ अधिकारियों तक यह मामला पहुंचने के बाद माना जा रहा है कि रीवा जीआरपी थाने में केस भी दर्ज हो सकता है.
अब तक ट्रेन में सफर कर रहे विधायक और उनके गनमैन का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन यात्रियों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक विधायक के गनमैन ने ही गोली चलाई है. फिलहाल अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
One Comment