Jabalpur Blast Video: जबलपुर कबाड़खाना ब्लास्ट में 45 सेकंड का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
मध्य प्रदेश के जबलपुर में कबाड़ खाने में ब्लास्ट का एक और 45 सेकंड का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, घर में ही लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है
Jabalpur Blast Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कबाड़खाना ब्लास्ट मामले में एक और 45 सेकंड का वीडियो आया है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. बता दे की एक दिन पहले जबलपुर में कबड़खाने में ब्लास्ट हुआ था यह धमाका इतना बड़ा था कि 15 किलोमीटर के दायरे तक इसकी आवाज और भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए थे.
ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, थाने में रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार
बता दें कि मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के खजूरी खिरिया बाईपास के समीप राजा मेटल इंडस्ट्री कबाड़खाना में एक ब्लास्ट हो गया था. यह पूरा धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान भी गवा दी. जांच के बाद पाया गया की कबड़खाने में चोरी के वाहनों को काटने के लिए गैस सिलेंडर का अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाता था और भारी मात्रा में गैस सिलेंडर कबड़खाने में रखे हुए थे.
#जबलपुर कबाड़खाने धमाके का एक वीडियो और आयाः 45 सेकंड के Video में धुएं का गुबार उठते दिखाई दे रहा #jabalpur #MPNews #BREAKING_NEWS #NewsUpdate pic.twitter.com/Z8wjvpyKNb
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 26, 2024
गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने की वजह से इतना बड़ा धमाका हुआ कि मानो भूकंप आ गया हो. 15 किलोमीटर तक भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए धमाके की आवाज सुनने के बाद लोग घर से बाहर आ गए. अफरा-तफरी माहौल निर्मित हो गया. अब इस पूरी घटना का एक-एक करके सीसीटीवी वीडियो सामने आ रहा है.
ALSO READ: एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं और 12वीं के छात्र कर सकते हैं अप्लाई
जबलपुर ब्लास्ट मामले में 45 सेकंड का वीडियो सामने आया है जो घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की धमक कितना जोरदार था. सिलेंडरों में ब्लास्ट होने के बाद धुएं का गब्बर आसमान की ओर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए और दिन के वक्त अंधेरा छा गया.
ALSO READ: एमपी के सरकारी अस्पतालों में पहुंची अमानक दवाइयां, 28 कंपनियां ब्लैकलिस्ट
2 Comments