MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, थाने में रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय 6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Lokayukt Trap

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार (Lokayukt Trap) किया है, जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाने में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय ₹6000 की रिश्वत ले रहे थे तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय (ASI Chandrashekhar Pandey) पर आरोप है कि पारिवारिक झगड़े के मामले में चालान पेश करने के एवज में फरियादी से ₹10000 की रिश्वत मांग की थी लेकिन सौदा ₹8000 में पका हुआ. इसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त सागर से इसकी शिकायत कर दी थी.
पूरे मामले की पुष्टि होने के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने देवेंद्र नगर थाना पहुंचकर एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय को ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने इस पूरे मामले का नेतृत्व किया.
ALSO READ: मंडला की अनुष्का, शाहजहांपुर के जयंत, रीवा की अंशिका ने किया टॉप
फरियादी भीमकेश पटेल जिन्होंने लोकायुक्त टीम सागर से शिकायत की थी उन्होंने बताया कि एएसआई चंद्रशेखर एएसआई ने तीन किस्तों में रिश्वत की मांग की थी. पहले ₹10000 मांगे गए थे लेकिन बाद में ₹8000 पर बात पक्की हुई 2000 पहले और 6000 बुधवार को देना था.
ALSO READ: IAS बनना चाहती है रीवा की अंशिका मिश्रा, 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया प्रथम में स्थान
फरियादी ने लोकायुक्त से बताया कि कुछ दिन पहले भाइयों में आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद देवेंद्र नगर थाने में धारा 323, 294, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. इसी मामले में चालान पेश करने के नाम पर एएसआई के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसके बाद फरियादी से पैसे लेते लोकायुक्त की पुलिस ने रंगे हाथ हो एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है.
6 Comments