MP Board Result 2024: IAS बनना चाहती है रीवा की अंशिका मिश्रा, 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया प्रथम में स्थान
Anshika Mishra Rewa ने प्रदेश की प्रवीणय सूची में दर्ज किया अपना नाम 500 में से मिले 493 अंक, अब यूपीएससी कर IAS अधिकारी बनना चाहती हैं अंशिका मिश्रा
MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (MP Board Result 2024) आज 24 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है, जारी किए गए परिणामों में मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अंशिका मिश्रा (Anshika Mishra Rewa) ने टॉप किया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में अंशिका मिश्रा ने कक्षा 12वीं के विज्ञान गणित समूह में पहला स्थान अर्जित किया है.
रीवा की शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली अंशिका मिश्रा को 500 में से 493 अंक हासिल हुए हैं, Anshika Mishra की इस सफलता के बाद बधाइयों की बौछार लग गई है. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अंशिका ने कहा कि वह IAS बनना चाहती है.
ALSO READ: यहां से चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली अंशिका के पिता पेशे से एक किसान है. बेटी की इस सफलता के बाद पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा ने हर्ष व्यक्त किया है. अंशिका ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई के दौरान उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ की कोचिंग करनी पड़ती थी और स्कूल भी जाना पड़ता था. उन्होंने बताया कि स्कूल और कोचिंग के बाद काफी थकान हो जाती थी इसके बाद भी उन्होंने रात-रात भर पढ़ाई की है इसी के बदौलत आज यह मुकाम हासिल हुआ है.
ALSO READ: माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट, यहां देखिए टॉपर लिस्ट
IAS अधिकारी बनना चाहती हैं अंशिका मिश्रा
टॉपर अंशिका मिश्रा (MP Board Topper Anshika Mishra Rewa) से जब मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि बारहवीं में अपने टॉप किया है अब आगे आपका क्या लक्ष्य है तो अंशिका ने जवाब देते हुए बताया कि वह बीटेक करना चाहती हैं और बाद में यूपीएससी की तैयारी करके IAS अधिकारी बनना चाहती हैं.
ALSO READ: मंडला की अनुष्का, शाहजहांपुर के जयंत, रीवा की अंशिका ने किया टॉप
One Comment