मंच पर भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिरे Nitin Gadkari, वीडियो आया सामने
लोकसभा चुनाव की रैली में जनता को संबोधित करते दौरान बेहोश होकर गियर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- Nitin Gadkari faints during election rally in Maharashtra
Nitin Gadkari Faints: लोकसभा चुनाव के दौरान भाषण देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी चक्कर आ गया और भाषण देने के दौरान ही वह मंच से नीचे गिर गए. गनीमत रहेगी उस समय मंच के आसपास सुरक्षाकर्मी मौजूद थे जिन्होंने नितिन गडकरी को पकड़ लिया.
ALSO READ: यहां से चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल के पुसद में भाषण दे रहे थे तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. वीडियो में कुछ लोग नितिन गडकरी को पकड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ने के बाद तुरंत उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Union Minister Nitin Gadkari fainted during an election rally in Maharashtra’s Yavatmal earlier today.
Gadkari later shared on X (formerly Twitter) that he was fine and was leaving for Warud, Maharashtra to address another rally.… pic.twitter.com/FwaW3uL3DM
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2024
जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी यवतमाल वाशिम लोकसभा सीट से भाजपा-महायुति के प्रत्याशी राजश्री पाटील के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान नितिन गडकरी ने एक जनसभा को संबोधित किया और भाषण द्वारा दौरान ही उन्हें चक्कर आ गया. हालांकि लोगों ने उनके चेहरे पर पानी के चीते मार और तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई.
ALSO READ: आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस को वोट नहीं डाल पाएगा गांधी परिवार, जानिए आखिर क्यों