Latest News

Unnao Tollplaza Viral Video: यूपी के उन्नाव में दूल्हा दुल्हन सहित बारातियों ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पैसे के लेनदेन को लेकर टोलकर्मी और बारातियों के बीच जमकर विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया की बरतिया ने टोल कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है - Unnao Tollplaza Viral Video

Unnao Tollplaza Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (UP Unnao Tollplaza) में बारातियों के द्वारा टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह पूरा मामला पैसे के विवाद से जुड़ा है मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार टोल कर्मियों ने बताया कि बाराती और कर्मचारियों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया था पहले कहा सुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो (Tollplaza Viral Video) में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन सहित 20 से 25 की संख्या में बारातियों ने टोल कर्मियों को लात घुसे लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पीटा, इस मामले में टोल कर्मियों ने अजगैन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. यह घटना 6 मई की बताई जा रही है फिलहाल चीखती आवाज़ें इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है.

ALSO READ: Bhupendra Jogi पर हुआ जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाशों ने किया बुरी तरह से घायल लगे 40 टांके

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद – Unnao Tollplaza Viral Video

पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि लखनऊ कानपुर हाईवे में नवाबगंज टोल प्लाजा (Navabganj Toll Plaza Unnao UP) पड़ता है जहां के बूथ नंबर 15 पर एक कार आई जिसमें फास्टैग नहीं लगा था, जब टोल कर्मियों ने दो गुना पैसे की मांग की तो गाड़ी का ड्राइवर भागने लगा बूथ संचालक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया इसी बात को लेकर टोल कर्मी और बारातियों के बीच विवाद हो गया.

ALSO READ: सोने की चमक से चमकेगा एमपी का यह जिला, सर्वे में मिला 5.26 पर मिलियन टन गोल्ड अयस्क

बारातियों ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले बाराती और टोल कर्मियों के बीच कहां सुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई, 20 से 25 की संख्या में आये बारातियों ने टोल कर्मियों को लाठी डंडा से पिटाई कर दी इस मारपीट की घटना में कुल 7 टोलकर्मी घायल है.

ALSO READ: Hardoi Bull Fight Video: यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और सांड के बीच जबरदस्त फाइट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!