Latest News

MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद को CM मोहन यादव ने हटाया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दामाद आईपीएस संतोष प्रताप सिंह को मोहन यादव ने जनसंपर्क विभाग से हटाया, जारी हुआ आदेश

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद आशुतोष प्रताप सिंह को सीएम मोहन यादव ने जनसंपर्क विभाग से हटाकर उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल पदस्थ किया गया है. उनकी जनसंपर्क विभाग से सेवाएं वापस ले ली गई हैं. आईपीएस संतोष प्रताप सिंह (IPS Santosh Pratap Singh) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भतीजी रितु सिंह चौहान के पति हैं.

शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के मुख्यमंत्री रहते समय उनकी पदस्थापन संचालक जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश भोपाल में की गई थी, पर सीएम मोहन यादव ने जनसंपर्क विभाग से उनकी सेवाएं वापस लेकर उनकी नई पदस्थापना उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल करने का आदेश जारी किये है.

श्री राम मंदिर को लेकर रीवा में भी शुरू हुआ पोस्टर वार BJP नेता ने होर्डिंग में लिखा “जो 22 को नही जाएंगे “वह 24 को नही आएंगे”

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के पसंदीदा एसपी-कलेक्टर अभी भी तैनात है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अब अपनी पसंद के एसपी-कलेक्टर बैठने की तैयारी में है. जिसकी सूची भी अंदर-अंदर तैयार हो रही है. अभी हाल ही में शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल का ड्राइवर को नशीहत देने के मामले मे हटाया गया. वही सीएम शिवराज सिंह के सबसे खास कलेक्टर रहे इलैयाराज टी को भी इंदौर से हटा दिया गया. इलैयाराज टी पूर्व के समय शिवराज सिंह सरकार में रीवा, जबलपुर के बाद मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पदस्थ थे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के खास होने की वजह से उन्हें इंदौर से हटकर उन्हें अपर सचिव बनाया गया है जबकि इंदौर में आशीष सिंह को पदस्थित किया गया है.

MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दामाद को CM मोहन यादव ने हटाया

शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव के बीच झलकने लगी दरार

मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. क्योंकि सीएम न बनने से शिवराज सिंह इस वजह से नाराज चल रहे हैं कि उनकी लाडली बहना योजना की वजह से मध्य प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा की सरकार बनी. सरकार बनने के बाद उन्हें किनारे कर दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित उनके बेटे कार्तिकेय का कई ऐसे बयान सभा दौरान वायरल हुए थे जिसमें कार्तिकेय ने खुद बीजेपी सरकार को चेतावनी दिया था. अब सीएम मोहन की एक-एक करके हो रही कार्यवाही यह बया कर रही है की अब शिवराज की नहीं मोहन की चलेगी.

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट इस बार जूते मोंजे व टोपी पहनने पर रोक

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!