MP News: एमपी हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब इस विभाग के कर्मचारियों को नहीं करनी पड़ेगी चुनाव ड्यूटी
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला अब वन विभाग के कर्मचारियों को नहीं करनी पड़ेगी चुनाव ड्यूटी, वन विभाग के कार्य को अति महत्वपूर्ण मानते हुए कोर्ट ने दी बड़ी राहत
MP News: लोकसभा चुनाव से पहले वन विभाग के कर्मचारियों को जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. यह पूरा मामला वन विभाग के कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाने का है. जिसको लेकर वन विभाग कर्मचारी संगठन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कर्मचारियों का आरोप है कि नियम न होने के बावजूद भी वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जा रही है.
MPPSC PRE 2024: लोकसभा चुनाव के चलते बढ़ गई एमपीपीएससी प्री परीक्षा की तारीख
इसी याचिका की पैरवी करते हुए अधिवक्ता अंकित मिश्रा ने कहा है कि वन विभाग के नियम में साफ-साफ उल्लेख किया गया है कि वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती. इसके बावजूद भी चुनाव आयोग ने वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी.
वन विभाग के कर्मचारियों ने इस बात को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी इसके बाद कोर्ट ने अपनी सहमति जताते हुए यह साफ कह दिया है कि चुनाव में वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. कोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों का कार्य अति महत्वपूर्ण मानते हुए यह फैसला लिया है.
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड के छात्रों को बड़ी खुशखबरी, इस विषय में मिलेंगे बोनस अंक
वन विभाग कर्मचारी संगठन के अधिवक्ता अंकित मिश्रा ने न्यायालय में तर्क रखा कि यदि वन विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी जाएगी तो वनों की सुरक्षा कैसे की जाएगी. जिसकी महत्वता को समझते हुए आखिरकार जबलपुर हाईकोर्ट ने वन विभाग के कर्मचारियों को राहत दी है.
One Comment