दिवाली से पहले नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को दिया बड़ा तोहफा, एमपी में बनेगी 20000 करोड़ की सड़क
मध्य प्रदेश में 20000 करोड़ की लागत से 27 परियोजनाओं की सड़कों का होगा विस्तार, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले दिया बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने और महानगरों की दूरी को कम करने के उद्देश्य से लगातार नई-नई सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है, एक बार फिर से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है.
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 19 अक्टूबर को भोपाल में एक सेमिनार के दौरान घोषणा की गई थी कि मध्य प्रदेश में 20000 करोड रुपए से अधिक के सड़क निर्माण की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे मध्य प्रदेश के विकास की गति को पंख लगेंगे.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रुपये वेतन पाने वाला समिति प्रबंधक निकला करोड़पति
नितिन गडकरी ने कहा है कि इन परियोजनाओं को शीघ्र ही धरातल पर उतारे जाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले समय में लगभग ₹20403 करोड़ की लागत से बनने वाले 27 परियोजनाओं से सड़क मार्गों का विस्तार किया जाएगा.
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नेतांगतकारी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि यह सौगात मध्य प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है जो विकास की गति को दोगुनी करेगा.
NHAI के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाएं








