Madhya Pradesh

MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 12 हजार रुपये वेतन पाने वाला समिति प्रबंधक निकला करोड़पति

सागर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, समिति प्रबंधक के घर दिया दविश आय से 213 प्रतिशत अधिक मिली संपत्ति

MP News: मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सुबह 6:00 बजे समिति प्रबंधक के घर दविश दे दी, यह पूरा मामला छतरपुर के खजुराहो तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजनगर का है जहां सागर लोकायुक्त की टीम ने सहकारी समिति धवाड़ के प्रबंधक के घर छापा मार कार्यवाही की है.

सागर लोकायुक्त की टीम को सूचना मिली थी कि धवाड़ सहकारी समिति में पदस्थ प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता पिता शंकर लाल गुप्ता लगातार भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिपित है और खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है, उसके पास आए से अधिक संपत्ति भी है शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त सागर की टीम एक्टिव हुई और जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

ALSO READ: Mauganj News: कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में एक नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज

शिकायत का सत्यापन होने के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने सुबह 6:00 बजे सहकारी समिति प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता के घर दविश दे दी, जांच दौरान पाया गया कि ₹12000 का वेतन पाने वाला सहकारी समिति प्रबंधक करोड़पति है उसके पास 213 प्रतिशत आया से अधिक संपत्ति मिली है.

यह कार्यवाही सागर लोकायुक्त की डीएसपी मंजू सिंह निरीक्षक अभिषेक वर्मा और रणजीत सिंह की अगुवाई में 10 सदस्यीय टीम के द्वारा की गई है, आरोपी के पास 10 से अधिक जमीन की रजिस्ट्री, 20 से अधिक चेक बुक और पासबुक मिले हैं इसी के साथ ही आरोपी ब्याज में पैसे देने का काम भी करता था.

ALSO READ: Sidhi News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सीधी में 6500 की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

आरोपी समिति प्रबंधक के पास से कई ऐसे चेक भी मिले हैं जिनमें हस्ताक्षर तो है पर राशि नहीं डाली गई है इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त ने 89 लाख 53 हजार रुपए की संपत्ति को उजागर किया है लेकिन रविवार होने के कारण बैंक बंद थे जिस वजह से बैंक खाता की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!