Sidhi News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही सीधी में 6500 की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
Rewa lokayukt: रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले के चुरहट नगर परिषद में बड़ी कार्यवाही करते हुए बाबू को 6500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Sidhi News: रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 6500 की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इस कार्यवाही के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया. रीवा लोकायुक्त की टीम के द्वारा नगर परिषद चुरहट में यह ट्रैप कार्रवाई की गई है.
दरअसल रीवा लोकायुक्त (Rewa lokayukt) को सूचना मिली थी कि सीधी जिले की चुरहट नगर परिषद में पदस्थ बड़े बाबू विष्णु राम शर्मा के द्वारा ठेकेदार अभिमन्यु सिंह सिंह से मूल्यांकन के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं, पीड़ित की सूचना के बाद लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले का सत्यापन कराया तो पूरा मामला सही पाया गया.
योजना के अनुसार आज अभिमन्यु सिंह ने तय रकम 6500 लेकर नगर परिषद चुरहट में पदस्थ बाबू विष्णु राम शर्मा के पास पहुंचा तभी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को 6500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया यह कार्रवाई नोट में केमिकल लगाकर की गई जिसके बाद जब आरोपी बाबू का हाथ धुलाया गया तो वह लाल हो गए.
रीवा लोकायुक्त के द्वारा यह कार्यवाही नगर परिषद चुरहट में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे की गई है, फिलहाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
ALSO READ: लुंगी पहन कर महिला फरियादियों को भगाते हुए कैमरे में कैद हुए बृहस्पति पटेल, वीडियो वायरल
2 Comments