Rewa Solar Light Scam: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पकड़ा सोलर लाइट घोटाला, कार्यपालन यंत्री को जारी हुई नोटिस
Rewa News: रीवा जिले में सोलर लाइट लगाने के नाम पर हो गया करोड़ का घोटाला, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यपालन यंत्री को दिया नोटिस
Rewa Solar Light Scam: रीवा जिले में सोलर लाइट लगाने के नाम पर बड़ा घोटाला हो गया जिसकी जानकारी रीवा कलेक्टर को हुई तो मालूम चला यह घोटाला (Solar Light Scam) लगभग 2 करोड़ से अधिक रुपए का है, इस पूरे मामले पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa collector Pratibha Pal) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जबाब मांगा है.
दरअसल शासन की योजना अनुसार रीवा जिले के गुढ और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सोलर एनर्जी से चलने वाली लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था लेकिन यह लाइट जमीन पर लगे बिना ही इसका बिल भुगतान कर दिया गया, पूरे मामले में रीवा लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी खंड के कार्यपालन यंत्री विनय कुमार श्रीवास्तव का नाम सामने आ रहा है.
ALSO READ: MP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी बारिश
फर्जी फोटो लगाकर हुआ घोटाला – Rewa Solar Light Scam
कार्यपालन यंत्री ने बिना निरीक्षण किये ही कार्य का पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी कर दिया, कार्यपालन यंत्री द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ करके फर्जी फोटो लगाकर इस कार्य को पूरा बता दिया और करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया गया, हैरानी की बात तो यह है कि कार्यपालन यंत्री ने बिना जमीनी निरीक्षण किये ही करोड़ों रुपए की राशि का भुगतान कर दिया.
रीवा कलेक्टर को लगी घोटाले की भनक
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को समीक्षा बैठक दौरान घोटाले की भनक लग गई थी इसके बाद कलेक्टर ने जानकारी मांगी तो कई ऐसी बात सामने आई जो संदिग्ध थी, जिस पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को राशि का आहरण नहीं करने के निर्देश दिए हैं एवं इस मामले में कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है
दरअसल गूढ और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए 1.49 करोड़ और 80.57 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन ठेकेदार के द्वारा मात्र 2-4 सोलर लाइट लगाकर अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए भुगतान करा लिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को किया गया निरस्त
इन ग्रामों में लगती थी सोलर लाइट
शासन की योजना अनुसार सोलर एनर्जी से चलने वाली लाइट लगाने की स्वीकृति दी गई थी जिसमें चोरगढ़ी, जिउला, योगिनहाई, रामपुरवा, फरेंदा, मनिकवार, हिनौती, बरसौत, मेथैरी, डढ़वा गांव में सोलर लाइट लगती थी जिसमें से कुछ गांव ऐसे हैं जहां 1-2 सोलर लाइट ही लगाई गई है पर पूरी राशि का भुगतान ठेकेदार को हो चुका है