Mauganj News: “रास्ता बंद है चालू करवाया जाए” तख्तियां लेकर पूरा गांव पहुंच मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के हर्दिहाई ग्राम पंचायत अंतर्गत बरैया गांव के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय में हो रही जनसुनवाई में पहुंच गए और रास्ता बंद होने की शिकायत करते हुए इसे खुलवाने की मांग की है
Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के हर्दिहाई ग्राम पंचायत के बरैया गाव के लोग आज अचानक कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच गए, गांव के सभी लोगों के हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था की “रास्ता बंद है चालू करवाया जाए”. ग्रामीणों के हाथ में यह तख्तियां देखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद अधिकारी सहित आम लोग हैरान रह गए.
ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में मऊगंज कलेक्टर को दिए गये पत्र में उल्लेख किया है कि पटेहरा गांव निवासी सत्यदेव पटेल द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से गाव के आम रास्ता मे बने आरसीसी सड़क खोदकर नष्ट कर दिया, जिससे 50 घरो के लोगो का आवागवन बंद हो गया.
ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया की बरैया गाव मे करीब 50 घरो की आवादी है जहा हरिजन, गड़रिया सहित अन्य जाति के लोग निवास करते है, इनका मुख्य व्यवसाय भेड़ व बकरी पालन है पर रास्ता बंद होने से भेड़ बकरियां घरों में कैद हो गई हैं ग्रामीणों ने जनसुनवाई दौरान कलेक्टर कार्यालय मऊगंज पहुंचकर रास्ता खुलवाने की माग किए हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोक निर्माण विभाग में पदस्थ SDO ने आवंटित शासकीय भवन को किराए पर दिया
मौके पर पहुंचे हनुमना एसडीएम
मऊगंज कलेक्टर की जनसुनवाई में गांव के लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए इसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करते हुए तत्काल हनुमना एसडीएम को गांव का आम रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए, जिसके बाद हनुमना एसडीएम राजेश मेहता गांव पहुंचकर पुलिस टीम के साथ रास्ते को खुलवाया.
One Comment