Paralympics Medals: भारत ने पैरालंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का बनाया रिकॉर्ड, पढ़िए यह खास खबर
Paralympic Medal Tally 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में कर दिया कमाल पैरालंपिक खेल (Paralympics Game) में जीते 20 पदक पूरी दुनिया में किया नाम रोशन
Paralympics Medals: भारतीय खिलाड़ियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे पैरालंपिक खेल में भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है, जो कभी नहीं हुआ वह भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिखाया है भारत ने टोक्यो ओलंपिक के 19 पदक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर 20 पदक हासिल किए हैं जो अब तक किसी ने नहीं किया था आखिरकार भारत ने यह कर दिखाया है.
भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ आधे घंटे में ही चार पदक जीत कर पूरे देश का सर दुनिया भर में ऊंचा कर दिया, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कुल 20 पदक अपने नाम किए गए हैं जिनमें से तीन गोल्ड मेडल साथ सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल है.
ALSO READ: Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार विजय के पास हैं इन मंहगी कारों का कलेक्शन, जानिए लिस्ट
भारतीय खिलाड़ियों ने फ्रांस में जाकर एक के बाद एक 20 पदक हासिल किए हैं जिसमें से सबसे अधिक पदक पारा बैडमिंटन से आए हैं जिसमें पांच पदक शामिल हैं इसके बाद शूटिंग से चार तीरंदाजी में एक पदक भारत को मिले हैं, इसी तरह से पुरुषों की भाला फेंक कंपटीशन में f46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मी भाला फेंक कर सिल्वर मेडल तो वही सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर के साथ ब्रांच मेडल हासिल किया है.