लुंगी पहन कर महिला फरियादियों को भगाते हुए कैमरे में कैद हुए बृहस्पति पटेल, वीडियो वायरल
Mauganj News: पुलिस चौकी में लुंगी पहनकर महिला फरियादियों को डांटते और भागते हुए कैमरे में कैद हुए बृहस्पति पटेल, नवगठित मऊगंज जिले का मामला
Mauganj News: मऊगंज जिले के हाटा चौकी में पदस्थ बृहस्पति पटेल लगातार सुर्खियों में बने ही रहते हैं, एक समय पहले अपने तबादले को लेकर भी बृहस्पति पटेल खूब सुर्खियों में आए थे, दरअसल यह वही बृहस्पति पटेल है जो कभी पिपराही पुलिस चौकी में ट्रक चालकों से पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, दोबारा से हनुमना पुलिस थाना में फरियादियों को भगाते हुए भी यह कमरे में कैद हुए थे लेकिन एक बार फिर से बृहस्पति पटेल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बृहस्पति पटेल ने जैसे मानो हाटा पुलिस चौकी को अपना घर बना दिया हो, बृहस्पति पटेल टी-शर्ट और लुंगी पहनकर चौकी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं जमीन पर एक महिला फरियादी भी बैठी हुई है जिसको वह पुलिस चौकी से भगाते हुए कमरे में कैद हुए हैं.
मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हाटा चौकी में पदस्थ प्रभारी बृहस्पति पटेल लुंगी पहनकर महिला फरियादी को भगाते हुए कमरे में कैद हुए..!#mauganjnews #MPNews #rewanews #ViralVideos @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @DGP_MP pic.twitter.com/xs2omZ6EQz
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 25, 2024
ALSO READ: Rewa Sidhi Mohania Tunnel: रीवा सीधी मोहनिया टनल में भीषण आग, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बृहस्पत पटेल अपने तबादले को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में आए थे, दरअसल पिपराही चौकी में पदस्थापना के दौरान बृहस्पति पटेल का ट्रक चालकों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था बाद में मऊगंज जिला बनने के बाद बृहस्पति पटेल को दोबारा से इस चौकी में पदस्थ करने का तबादला आदेश जारी किया गया.
जिसके बाद दोबारा से बृहस्पत पटेल का नोट गिनने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा मामला तूल पकड़ने के बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने बृहस्पति पटेल को पिपराही चौकी से हटाकर हाटा चौकी की कमान दे दी.
बृहस्पति पटेल की पदस्थापना जब से हाटा चौकी में हुई है तब से वह लगातार विवादों में ही गिरे रहते हैं फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक क्या संज्ञान लेती है.
One Comment