Madhya Pradesh

MP By-Election 2024: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी के स्टार प्रचारकों की सूची, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सचिन पायलट भी करेंगे चुनाव प्रचार

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.

MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, इसी बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पूरे जोर शोर के साथ चुनाव का रुख अपने ओर  मोड़ने में लगी हुई है, दरअसल सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव होने हैं, जहां प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.

दरअसल इसमें से सबसे महत्वपूर्ण सीट बुधनी को माना जा रहा है जहां से शिवराज सिंह चौहान भारी मतों से विजई हुए थे बाद में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था कांग्रेस के लिए यह सीट बेहद मुश्किल और कठिन मानी जा रही है जिसके लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाकर दोनों विधानसभा सीटों में पूरजोर फोकस कर रही है

ALSO READ: Rewa Sidhi Mohania Tunnel: रीवा सीधी मोहनिया टनल में भीषण आग, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

कमलनाथ जीतू पटवारी सहित कई दिग्गज नेताओं का नाम

यह सूची कांग्रेस कार्यालय भोपाल से जारी की गई है जिसमें 40 कांग्रेस के बड़े नेताओं का नाम शामिल है, कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पीएससी के जीतू पटवारी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के ही विधायक सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सीडब्ल्यूसी के मेंबर रहे कमलेश्वर पटेल सहित राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जैसे कई लोगों का नाम शामिल है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले वासी हो जाएं सावधान, दूध के नाम पर बिक रहा जहर

चुनाव की प्रक्रिया

उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख निश्चित है, वही 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, इसी तरह से मतदान की प्रक्रिया 13 नवंबर को होगी और 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा.

 

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!