Mauganj News: मऊगंज जिले में एक साथ 40 लोगों पर दर्ज हुआ मामला, यह है पूरा मामला
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे जाम करने वाले 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक साथ 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है दरअसल जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलिया गांव में 2 दिन पूर्व नेशनल हाईवे 135 जाम किया गया था, इस दौरान कई घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही कई किलोमीटर तक जाम लग गया, अब इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक ही गांव के 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
ALSO READ: Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के ट्वीट से मऊगंज जिले में हड़कंप, हटाए गए अपर कलेक्टर
दरअसल लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहा कला गांव के पूर्व सरपंच लालिता प्रसाद पटेल का पालिया गांव में 2 दिन पूर्व सड़क के किनारे शव मिला था इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए नेशनल हाईवे 135 को 5 घंटे से अधिक समय के लिए जाम कर दिया था, काफी देर बाद जब अधिकारी पहुंचे तो किसी तरह जाम खुलवाया गया और मृतक पूर्व सरपंच के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया.
इस पूरे मामले पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक का रसना ठाकुर ने सख्त निर्देश दिए थे इसके बाद लौर पुलिस ने नेशनल हाईवे जाम करने वाले अरुण पटेल, उमेश पटेल, संदीप गुप्ता, अजय पटेल, कैलाश साहू, उत्कर्ष पटेल सहित कुल 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है वही फोटो वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
2 Comments