MP News: शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना की बड़ी कार्यवाही खनिज निरीक्षक निलंबित
मध्य प्रदेश की शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना (Shajapur Collector Riju Bafna) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
MP News: मध्य प्रदेश की शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना (Shajapur Collector Riju Bafna) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह को निलंबित कर दिया है कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह (Mineral Inspector Govind Pal Singh) के खिलाफ अकोदिया थाना मंडी में धारा 279 एवं 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है. प्रकरण के संबंध में खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह के द्वारा कलेक्टर को भ्रामक जानकारी दी गई थी एवं अपने कर्तव्य और दायित्व का सही तरीके से निर्वहन न करने एवं लापरवाही बरतने के कारण शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना (Shajapur Collector Riju Bafna) ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से खनिज निरीक्षक गोविंद पाल सिंह को निलंबन करने का आदेश जारी किया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में 40 करोड़ की लागत से यहां बनने जा रहा आईटी पार्क, कलेक्टर ने बुलाई बैठक
निलंबन की अवधि में गोविंद पाल सिंह का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय शाजापुर निर्धारित किया गया है इस दौरान नियम अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
ALSO READ:ये है मध्यप्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, अन्य शहरों से लोग यहां आकर करते है शॉपिंग
2 Comments